Online घर बैठे पैसे कमाना आजकल काफी प्रचलन में है हर कोई Work From Home Job की तलाश में है, जिससे वह घर बैठे कोई काम करके पैसे कमा सकें।
इसी बात का ध्यान रखते हुए आज हम अपने प्यारे मित्रों के लिए Online Typing Job के बारे में इस लेख में बताने वाले हैं, जिससे मेरे प्यारे मित्र ऑनलाइन टाइपिंग जॉब करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
ऑनलाइन टाइपिंग जॉब एक ऐसी Work From Home Job है जहां पर आप अपने Online Typing Skill का उपयोग करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Online Typing Job अन्य वर्क फ्रॉम होम जॉब्स से काफी अलग है, इसमें केवल आप किसी समूह या कंपनी के द्वारा दिए गए काम को Type करके पैसे कमा सकते हैं।
इसलिए हर कोई Online Work From Home Typing Job करके पैसे कमाना चाहता है; लेकिन जानकारी के अभाव के कारण वह असफल हो जाता है।
इसी कारण इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि घर बैठे टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए? Top 10 Online Typing Jobs कौन सी है? और आप उन Typing Jobs को कहां कर सकते हैं।
साथ ही हम आपको ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स वर्क फ्रॉम होम से संबंधित बारिक से बारीक जानकारी बताएंगे ताकि आप बिना किसी समस्या की घर बैठे ऑनलाइन टाइपिंग जॉब करके महीने के आराम से ₹50000 कमाए।
तो आइए बिना किसी देरी के इस लेख को शुरू करते हैं और आपको Typing Jobs के बारे में बताते हैं।
घर बैठे टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए?
घर बैठे टाइपिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अच्छी तरह टाइपिंग आनी चाहिए और आपके पास ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स वेबसाइट भी होनी चाहिए; जिससे आप Online Typing Job करके अच्छे खासे पैसे कमा सकें।
लेकिन मुझे पता है कि आपके पास टाइपिंग स्किल तो है लेकिन आपके पास ना तो ऑनलाइन टाइपिंग जॉब है और ना ही ऑनलाइन टाइपिंग जॉब देने वाली वेबसाइट।
इसमें हम आपको सबसे पहले Online Typing से मिलने वाली विभिन्न प्रकार की नौकरियों के बारे में बताते हैं और उसके बाद आपको Online Typing Job देने वाले विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे,
जहां पर आप Online Typing Job के लिए Try कर सकते हैं और Job प्राप्त करके महीने के आराम से ₹50000 कमा सकते हैं।
Top 05 Online Typing Job 2024 You Can Do Work From Home
इंटरनेट के जमाने में हजारों ऐसे कार्य हैं जिन्हें करने के लिए टाइपिंग की आवश्यकता पड़ती है; इसलिए ऑनलाइन टाइपिंग करने वाले लोगों की मांग हमेशा बनी रहती है।
आइए हम आपको प्रमुख 05 ऐसे Online Typing Jobs बताते हैं; जहां पर सबसे ज्यादा ऑनलाइन टाइपिंग जॉब से पैसे मिलते हैं और आप उन्हें आसानी से करके पैसे कमा सकते हैं।
#1. Data Entry
डाटा एंट्री करने वाले लोगों का प्रमुख कार्य होता है कि वह Database से मिलने वाली सभी जानकारियों को एक फाइल में एकत्रित करें।
इसके लिए Typing Skill का होना बेहद आवश्यक है, अगर आपके पास Typing Skill नहीं है तो आप Data Entry नहीं कर सकते।
इस काम में आपको बहुत सी फाइल्स 🗃️ दी जाती हैं जिनमें विभिन्न प्रकार का Data होता है और आपको उस Data को क्रमबद्ध तरीके से एकत्रित करना होता है और इसे ही Data Entry Job करते हैं।
आजकल हजारों लोग विभिन्न करके प्लेटफार्म पर Data Entry की नौकरी कर रहे हैं: इसके अलावा कई सारे लोग स्वतंत्र रूप भी से डाटा एंट्री का कार्य करते हैं।
#2. Content Writer
टाइपिंग की बात आए और Content Writer के बारे में बताया ना जाए ऐसा होता नहीं है क्योंकि टाइपिंग और राइटिंग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।
आज के समय में कंटेंट राइटर की काफी मांग है क्योंकि उत्तम कोटि के Content Writer बहुत कम होते हैं और हर कोई अपना ब्लॉग बनाना चाहता है जिसके लिए कंटेंट राइटर की आवश्यकता पड़ती है।
इसलिए अगर आप टाइपिंग जॉब खोज रहे हैं तो आप बतौर Content Writer के तौर पर Typing Job करके महीने के ₹100000 तक कमा सकते हैं।
#3. Blogger
Blogger अपनी वेबसाइट और blog को आगे बढ़ाने और गूगल ऐडसेंस के द्वारा पैसे कमाने के लिए आर्टिकल लिखता है और उन आर्टिकल को अपने वेबसाइट के द्वारा गूगल में प्रकाशित करता है; इस तरह वह लोगों को जानकारी देकर महीने के अच्छे खासे पैसे कमा लेता है।
लेकिन इस कार्य को करने के लिए सैकड़ों आर्टिकल लिखने पड़ते हैं, जिसके लिए उत्तम प्रकार की Typing Skill की जरूरत पड़ती है।
Article को लिखने में Typing का एक विशेष महत्व होता है क्योंकि जितनी अच्छी आपकी टाइपिंग होगी, आपका ब्लॉग उतना ही रैंक होगा और आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
इसलिए अगर आप Online Typing Job करना चाहते हैं तो आप एक Blogger के रूप में कार्य कर सकते हैं।
#4. Digital marketer
Digital marketer का मुख्य कार्य होता है कि वह अपने कौशल, विशेष प्रकार की सामग्री और विज्ञापनों से मार्केटिंग करके Online Traffic🚦को विभिन्न Website, ब्लॉग तथा टेलीग्राम में Lead के लिए भेजता है।
Digital marketer के कार्य में भी Typing का कार्य पड़ता है; इसलिए आप एक Digital marketer के तौर पर Online Typing Job कर सकते हैं और महीने के अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
#5. Freelancing Translator
Freelancing Translator एक भाषा को दूसरी भाषा में लिखित रूप से Translate करते हैं; इस कार्य को करने के लिए आपको दो या दो से अधिक भाषाओं का ज्ञान होना आवश्यक है क्योंकि एक भाषा को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करते समय पूर्णविराम,अल्पविराम, खड़ीपाई आदि प्रकार के समस्त चिन्ह तथा शुद्ध भाषा का ध्यान रखना जरूरी होता है।
एक ट्रांसलेटर के रूप में टाइपिंग जॉब करके आप महीने के ₹30000 आसानी से कमा सकते हैं; इसके अलावा यदि आप Freelancer के तौर पर काम करते हैं तो आप 30,000 से अधिक भी रुपए कमा सकते हैं।
टाइपिंग जॉब करने के लिए आपको क्या क्या चाहिए?
Typing job एक कौशल पर आधारित नौकरी है जिससे Client प्रोफेशनल तौर पर Typing करने वाले लोगों को ही Hire करते हैं; इसलिए Typing Job करने से पहले आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी; जिसे आपको जान लेना चाहिए।
- टाइपिंग जॉब करने के लिए सबसे पहले आपको एक लैपटॉप या फिर कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ेगी, जिसमें 24 घंटे हाई इंटरनेट कनेक्टिविटी होना अनिवार्य है।
- आपको टाइपिंग का बेहद कुशल अभ्यास होना चाहिए, अगर आपको टाइपिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है तो किसी अच्छे Typing Tool में अभ्यास कर सकते हैं; अधिकतर टाइपिंग टूल फ्री होते हैं, अगर आप जिस टाइपिंग टूल में सीखना चाहते हैं वह आप फ्री नहीं है तो आप कुछ पैसे लगा सकते हैं।
- आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए जिसमें आपकी पर्सनल ईमेल और मोबाइल नंबर हो ताकि आप अपने क्लाइंट से बिना किसी समस्या के बात कर सके और उसे पूरा किया गया कार्य भी भेज सकें।
- टाइपिंग जॉब से मिलने वाले पैसे को प्राप्त करने के लिए आपके पास एक Bank Account होना चाहिए, जहां पर आप अपने पैसों को सुरक्षित कर सकते हैं।
- अंत में ऑनलाइन टाइपिंग खोजते समय अगर आपके पास CV हुआ तो आपको जल्द से जल्द Online Typing Job मिल सकती है, इसलिए हमेशा अपना एक CV तैयार रखें।
अगर आपके पास सभी सामग्री उपलब्ध है तो आप आसानी से किसी भी ऑनलाइन जॉब देने वाले प्लेटफार्म में अपने लिए टाइपिंग जॉब खोज सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Typing Job में कितनी salary मिलती है?
Typing job में कितनी सैलरी मिलती है? यह जानने से पहले आपको निर्धारित करना होगा कि आप ऑनलाइन नौकरी करना चाहते हैं या फिर आप Freelancing।
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन Freelancing करके Typing के द्वारा पैसे कमाते हैं तो इसके लिए कोई निर्धारित सैलरी नहीं है क्योंकि Freelancing में अलग-अलग प्रकार के Client आपको अलग-अलग दर का पैसा देते हैं और Salary इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप Freancing में कितना कार्य कर रहे हैं।
लेकिन अगर आप घर बैठे Typing Job करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इसकी औसतन वार्षिक सैलरी लगभग ₹300000 के आसपास है।
इसके अलावा यदि आप प्रोफेशनल तौर पर किसी अच्छे प्लेटफार्म में नौकरी करते हैं तो यह सैलरी ₹500000 तक भी हो सकती है।
ऑनलाइन टाइपिंग से कमाए गए पैसों को अपने Bank Account में प्राप्त करने के लिए आप Amazon pay, Phonepe, Paytm, Gpay तथा UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपके पास यह सभी चीज उपलब्ध नहीं है तो आप Net Banking के द्वारा भी कमाए गए पैसों को अपने Bank Account में प्राप्त कर सकते हैं।
Top 5 Website For Work From Home Online Typing Jobs 2024
अक्सर Online Typing Job करने वाले लोगों की एक समस्या होती है कि वह बिना जान परिचय के किसी भी प्लेटफॉर्म या वेबसाइट में Work From Home Typing Job करने लगते हैं।
और उन वेबसाइट तथा प्लेटफार्म द्वारा लोगों से Job तो करा ली जाती है; लेकिन उन्हें पैसा नहीं दिया जाता है।
इसलिए अक्सर कई सारे लोग Online Typing Jobs के लिए मुझसे पूछते हैं कि सबसे सुरक्षित और पैसा देने वाले ऑनलाइन टाइपिंग प्लेटफार्म कौन से हैं जो ऑनलाइन टाइपिंग जॉब के बदले रियल पैसा देते हैं।
तो आज हम आपको Top 05 ऐसी वेबसाइट बताने वाले हैं जहां पर आप वर्क फ्रॉम होम ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स करके पैसे कमा सकते हैं।
हमारे द्वारा बताए गए सभी वेबसाइट 100% सुरक्षित और ऑफिशियल हैं, इसलिए आप बिना किसी संकोच के इन वेबसाइट में काम करके पैसे कमा सकते हैं।
1.Fiverr
ऑनलाइन पैसा कमाने में Fiverr App हर किसी की सहायता करता है, Fiverr में आप 900 से भी ज्यादा काम मिल जाते हैं, जिसमें से टाइपिंग भी एक है।
Fiverr मे टाइपिंग जॉब तलाशने के लिए आपको अपने Typing का एक सैंपल देना होता है क्योंकि इसमें यूएसए ऑस्ट्रेलिया समेत इंटरनेशनल Client आते हैं जो अनुभव के आधार पर सर्वश्रेष्ठ टाइपिंग करने वाले व्यक्ति को चुनते हैं, इसलिए यदि आप का सैंपल अच्छा हुआ तो आप Fiverr में ज्यादा से ज्यादा काम प्राप्त कर सकते हैं।
चूकी Fiverr में इंटरनेशनल Client आते हैं; इसलिए यहां पर अगर आपको काम मिल गया तो उसके बदले में International Client बहुत ज्यादा पैसा देते हैं; इसलिए अगर आप थोड़ा काम करके ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको Fiverr App का इस्तेमाल करना चाहिए।
2.Indeed
Indeed भारत का सबसे सुरक्षित और विश्वसनीय नौकरी दिलाने वाला प्लेटफार्म है; यहां पर आपको 4000 से भी ज्यादा प्रकार की ऑनलाइन जॉब मिल जाते हैं।
लेकिन इसमें Fiverr की तरह कोई Client आपके कार्य को देखकर काम नहीं देता है, बल्कि आपको किसी कंपनी या फिर समूह में काम करने के लिए उस कंपनी में अपनी CV के साथ Apply करना होता है; अगर वह कंपनी आपके CV से Impress होती है तो आपको काम मिल जाता है।
3.Upwork
Upwork भी फाइबर की तरह काम करता है, लेकिन इसमें Client 10 लोगों को काम देता है और जो व्यक्ति उस क्लाइंट के लिए सबसे सस्ते दामों में काम करने के लिए तैयार होता है उसे ही वह Client काम देता है।
अर्थात Upwork में आपको काम करने के लिए Betting करनी पड़ती है, लेकिन इसमें भी आपको बहुत जल्द काम मिल जाता है; इसलिए यदि आप जल्द से जल्द विभिन्न प्रकार के क्लाइंट के साथ काम करना चाहते हैं तो आप यहां पर Try कर सकते हैं।
4.LinkedIn
Linkedin को कौन नहीं जानता? हर कोई अपना कैरियर बनाने के लिए Linkedin में ही जॉब ढूंढता है क्योंकि यह आपको सबसे ज्यादा पैसों वाली कंपनियों की Job Offer करता है
यहां पर एक औसतन Typing करने वाले व्यक्ति को ₹30000 से लेकर ₹80000 मिलते हैं; इसलिए यदि आप अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Linkedin माध्यम से टाइपिंग जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
5.Scribie
यह Website एक Translator के तरह काम करती है जो अपने Client के लिए विभिन्न देशों से काम करने वाले ट्रांसलेटर से भाषाओं को परिवर्तित कराती है।
इसमें काम करने के लिए आपको 2 देशों की भाषाओं की आवश्यकता होती है; अगर आपको 2 देशों की भाषाएं आती हैं तो आप उन देशों को सेलेक्ट करके यहां पर Job के लिए Apply कर सकते हैं; कुछ घंटों के पश्चात दूसरे देशों के Client आपसे Translator के लिए संपर्क कर सकते हैं।
यहां पर हमने आपको टाइपिंग जॉब देने वाली 5 सबसे प्रमुख वेबसाइट के बारे में बताया है; अगर आप महीने के ₹30000 कमाना चाहते हैं तो आप इन Website पर अपना भाग्य जमा सकते हैं।
Free Online Typing JobTyping
Free online typing job typing करने के लिए आप इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी जॉब के लिए Fiverr तथा Upwork में अप्लाई कर सकते हैं।
Work From Home Contact Number
Work From Home Contact Number प्राप्त करने के लिए आप linkedin.com पर विजिट कर सकते हैं; यहां पर आपको Work From Home Job से संबंधित कई सारी कंपनियां और उसके नंबर मिल जाएंगे, जिनसे आप कांटेक्ट करके वर्क फ्रॉम होम जॉब्स प्राप्त कर सकते हैं।
Typing Work From Home Jobs Part Time
यदि आप Part Time Job करना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए Top 05 Website में जाकर नौकरी की तलाश कर सकते हैं; इसके लिए आपको कोई एक Skill की आवश्यकता पड़ेगी, जिससे आप Part Time Job कर सकते हैं।
Flexible Typing Jobs From Home
घर बैठे Typing करने के लिए और उससे पैसे कमाने के लिए आपके पास एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होना चाहिए, जो आपको काम के बदले पैसे दे सके।
ऐसे में सबसे Flexible और बिना जोखिम के पैसे देने वाला Linkedin और Indeed पर जॉब प्राप्त कर सकते हैं यह ऐसे प्लेटफार्म है जो आपको 100% नौकरियां प्रदान करते हैं।
FAQS – Work From Home Online Typing Job 2024
Q Can I earn money by typing online?
जी हां, आप ऑनलाइन टाइपिंग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं यदि आप उत्तम प्रकार के कौशल के साथ किसी ऑफिशियल प्लेटफार्म या फिर कंपनी के लिए टाइपिंग करते हैं तो आप अवश्य महीने की ₹30000 कमा सकते हैं।
अगर आप टाइपिंग जॉब की तलाश कर रहे है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकें तो आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ सकते हैं आप अवश्य एक अच्छी Typing Job खोज कर पैसे कमा पाएंगे।
Q. क्या मैं ऑनलाइन टाइप करके पैसे कमा सकता हूं?
आप ऑनलाइन टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं; लेकिन इसके लिए आपको टाइपिंग के बुनियादी चीजों के बारे में जानकारी होनी चाहिए, जिससे आप किसी बड़ी कंपनी अथवा किसी अच्छे प्लेटफार्म पर ऑनलाइन टाइपिंग जॉब करके पैसे कमा सकें।
Q. Which is the best online typing job?
Content Writing सबसे अच्छी Typing Job है क्योंकि इस जॉब में आपको किसी विषय पर जानकारी एकत्रित करके टाइपिंग करनी होती है और आपको प्रत्येक शब्द के अनुसार अच्छे पैसे मिलते हैं; इसलिए यदि आप 1 दिन में 10000 वर्ड लिखते हैं तो आपको कम से कम ₹800 अवश्य मिलेंगे।
Q. Which typing job is real?
सभी प्रकार की टाइपिंग जॉब वास्तविक होती हैं; लेकिन कुछ Froud प्लेटफार्म और कंपनियों के कारण लोगों का Typing Job से विश्वास उठ गया है क्योंकि फ्रॉड कंपनियां और प्लेटफार्म लोगों को टाइपिंग जॉब के बदले पैसे नहीं देते हैं; लेकिन इससे यह सच नहीं है कि टाइपिंग जॉब Fake है।
Conclusion – Work From Home Online Typing Job 2024
Work From Home Online Typing Job 2024 बेहद खोजा जाने वाला Work From Home Job है; इसलिए हमने इस लेख में इससे संबंधित सभी जानकारियां आपको दी है,
ताकि आप भी दूसरे लोगों की तरह ऑनलाइन टाइपिंग जॉब करके महीने के ₹40000 से ₹50000 कमा सकें।
मेरे प्रिय दोस्तों ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स में काफी ज्यादा इस बात का जोखिम रहता है कि आप किसी गलत कंपनी में काम कर सकते हैं जो आपको काम करने पैसा नहीं देगी।
इसलिए आप हमारे द्वारा बताए गए पांच सबसे अच्छी वेबसाइट के द्वारा ही Online Typing Job की तलाश करे, जिससे आप बिना किसी समस्या के पैसे कमा पाएं।
अंत में, यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें।