UP Police Bharti News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद, उत्तर प्रदेश सरकार ने नई परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है।
दरअसल, बीते सप्ताह 17 व 18 फरवरी को यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,000 रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन बड़े पैमाने में किया गया था, जिसमें 50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद से लगातार परीक्षा में धांधली और पेपर लीक की खबरें सामने आ रही थी और हजारों की संख्या में छात्र यूपी पुलिस परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे।
इसलिए कल यानी 24 फरवरी को राज्यसरकार ने यूपी पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले का संज्ञान लेते हुए छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया था और परीक्षा को रद्द करते हुए 6 महीने में दोबारा परीक्षा करने का आदेश दिया था।
अब “उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड” को अगले 6 महीनो में Up Police Constable Exam का आयोजन करवाना है इसलिए जिन उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था उन्हें फिर से UP Police Re Exam 2024 की तैयारी करनी होगी।
सोशल मीडिया में यूपी पुलिस परीक्षा की नई एग्जाम डेट को लेकर लगातार खबरें सामने आ रहीं हैं, ऐसे में कई छात्र कंफ्यूज हैं कि यूपी पुलिस सिपाही री एग्जाम कब होगा और डेट क्या होंगी?
उप पुलिस कांस्टेबल भर्ती हाई कोर्ट न्यूज़ टुडे (UP Police Bharti News today)
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. पेपर लीक मामले के बाद सीएम योगी ने परीक्षा रद्द करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को 6 महीनो में दोबारा यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन कराने के दिशा निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर Up Police Exam के संदर्भ में ट्वीट करते हुए कहा कि “परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।”
सीएम योगी के ट्वीट के बाद से अब तक लगभग 300 पेपर सॉल्वर और गिरोह पकड़े गए हैं जिन्होंने यूपी पुलिस परीक्षा में गड़बड़ी और बाधा उत्पन्न की थी।
यूपी पुलिस परीक्षा रद्द होने और नए एग्जाम डेट की खबर सुनकर अभ्यर्थियों में जश्न का माहौल है। अब अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस न्यू एग्जाम डेट का इंतजार है जिसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा।
यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम डेट 2024 (UP Police Constable New Exam Date)
“उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड” जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम का आयोजन करवाने की फिराक में है क्योंकि सीएम योगी ने आदेश दिया है कि 6 महीनो के भीतर यूपी पुलिस परीक्षा का आयोजन करवाया जाए।
लेकिन मार्च के अंत और अप्रैल के शुरुआती दिनों में 2024 के लोकसभा चुनाव भी हो सकते हैं इसलिए राज्य सरकार जल्द से जल्द यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम का आयोजन करवा सकता है या फिर चुनाव के बाद अगस्त में एग्जाम करवाए जानें की प्रबल संभावना है।
लेकिन अभी तक राज्य सरकार अथवा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किसी भी प्रकार का कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है; और जब तक Official Notification जारी नहीं किया जाता है तब तक यूपी पुलिस कांस्टेबल एक्जाम डेट के बारे में बता पाना मुश्किल है।
जैसे ही राज्य सरकार या उत्तर प्रदेश पुलिस बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम से संबंधित कोई भी नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। हम आपको सबसे पहले जानकारी देंगे, तब तक आप यूपी पुलिस एग्जाम की भरपूर तैयारी करते रहें।
UP Police Constable Re Exam Date 2024 – FAQS
Q. क्या छात्रों को यूपी पुलिस कांस्टेबल री एक्जाम के लिए दोबारा फॉर्म होगा?
अब तक यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम का कोई भी ऑफिशल नोटिफिकेशन नहीं आया है; इसलिए किसी भी प्रकार की कोई जानकारी दे पाना असंभव है।
Q. यूपी पुलिस परीक्षा पर क्या बोले सीएम योगी?
यूपी पुलिस परीक्षा पर सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए “यूपी सिपाही परीक्षा 2023 को निरस्त करने तथा 06 माह के भीतर ही फिर से परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।”
Q. कब होगी यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा?
यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन 6 माह के भीतर फिर से कराया जाएगा; जिसके लिए राज्य सरकार सुरक्षा के पूरे इंतजाम करेगा जिससे परीक्षा में दोबारा धांधली और पेपर लीक जैसे समस्याएं उत्पन्न ना हो।