यूनिकॉर्न कंपनी किसे कहते हैं?[What Is Unicorn Company in hindi] यूनिकॉर्न कंपनी List 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Unicorn Company वह Company है जो Venture Capital Industry में एक Billion Dollar या उससे अधिक के Valuation का व्यापार करती है, उसे Business के क्षेत्र में Unicorn Company कहा जाता है।

भारतीय रुपयों के अनुसार एक Unicorn Company लगभग ₹8,000 करोड़ की Valuation का व्यापार करने वाला Startup होता है।

कोई भी Company अथवा Startup तब Unicorn बनता है जब वह Company एक Billion Dollar अथवा 8,000 करोड़ रुपए से अधिक का Valuation अर्जित करता है।

इसका तात्पर्य वर्तमान के व्यापार से नहीं होता है; इसलिए कोई भी Company अपने वर्तमान व्यापार के अनुसार Unicorn होने का कारण नहीं बन सकती है।

Unicorn Company किसे कहा जाता है? और किसी Company को Unicorn Company क्यों कहा जाता है? के बारे में जानने के लिए हमें इस लेख को डिटेल से पढ़ना होगा, विस्तृत जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Table of Contents

Unicorn Company Kya Hoti Hai? (यूनिकॉर्न क्या होता है?)

Venture Capital Industry में Unicorn वह शब्द है जिसे उस निजी Company अथवा निजी Startup के साथ जोड़ा जाता है जो Company एक Billion Dollar से अधिक की Value को अर्जित करने में सफलता प्राप्त करती है।

इस शब्द को सबसे पहले महान Venture Capital विशेषज्ञ सर एलिन ली द्वारा वर्ष 2013 में संबोधित किया गया था।

उनके अनुसार जब कोई Company, Business के क्षेत्र में 1 Billion Dollar से अधिक की Valuation प्रमाणित करती है तो उसे Unicorn Company कहा जाता है।

वर्ष 2023 के अनुसार अब तक पूरे विश्व में लगभग 1,361 से अधिक Unicorn Company’s हैं जिन्होंने Venture Capital Industry में 1 Billion Dollar से अधिक का मूल्यांकन हासिल किया है।

भारत की बात की जाए तो 2023 के अनुसार अब तक भारत में 138 से अधिक Unicorn Company’s बन चुकी हैं जोकि किसी भी देश के लिए एक प्रमुख उपलब्धि है, Unicorn Companies के क्षेत्र में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा Unicorn Company, Country है।

यूनिकॉर्न स्टार्टअप क्या है?

एक Unicorn Company अथवा Startup वह निजी Company अथवा Startup है जो Venture Capital Industry अथवा Business के क्षेत्र में 1 Billion Dollar के Valuation का व्यापार प्रदर्शित करती है।

अर्थात जब कोई Company की Value 1 Billion Dollar अथवा 8,000 करोड रुपए के बराबर हो जाती है तो उसे Venture Capital Industry में Unicorn के नाम से संबोधित किया जाता है।

यूनिकॉर्न बनने से क्या होता है?

जब कोई Company, Market में 1 Billion Dollar से अधिक का Valuation प्राप्त कर लेती है तो उसे Venture Capital Industry में Unicorn Company कहा जाता है; आज के समय में लगभग 1300 से अधिक Unicorn Company’s पूरे संसार में मौजूद है,

आइए जानते हैं कि किसी Company के Unicorn Company बनने से उस कंपनी को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

  • सबसे पहले जो Company Unicorn बनती है उसका Market Value अपने आप बढ़ जाता है और Company आसानी से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी पहचान बना सकती है।
  • किसी Company के Unicorn Company बनने से Company के प्रगति बहुत तेजी से होने लगती है और Company लगातार ज्यादा से ज्यादा Products बाजार में उतार सकती है।
  • Unicorn Company बनने से बैंकिंग के क्षेत्र में कोई भी बैंक Company पर भरोसा करके आसानी से Invest कर सकता है।
  • Unicorn बनने से Company’s Market में अपनी एक पहचान बना लेती हैं जिससे विपक्ष Company’s के सामने Products बेचने में आसानी होती है।
  • जिस देश में Unicorn Company’s होती हैं वहां ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलता है क्योंकि प्रत्येक Company को ज्यादा से ज्यादा लोगों की आवश्यकता होती है।
  • देश में ज्यादा से ज्यादा Unicorn Company होने से उस देश को ज्यादा Tax प्राप्त होता है इसलिए Company के Unicorn बनने के निजी Company और सरकार दोनों को फायदे हैं।

Top Indian Unicorn Startups (भारत के कुछ प्रमुख यूनिकॉर्न कंपनी के बारे में)

2023 की Report के अनुसार भारत में अब तक 138 से अधिक Unicorn Company’s स्थापित हो चुकी हैं; जिन्होंने भारतीय Market सहित अंतरराष्ट्रीय Market में 1 Billion Dollar से अधिक का Market Valuation प्राप्त करके Unicorn Company का पद प्राप्त किया है।

यहां पर हम आपको भारत की कुछ प्रमुख Unicorn Companies के बारे में बताने वाले हैं,आइए नजर डालते हैं भारत के प्रमुख Unicorn Companies के बारे में।

#1. PhysicsWala 

भारत में शिक्षा के क्षेत्र में बहुचर्चित Physics Wallah को कौन नहीं जानता है, यह कंपनी IIT, NEET, Defence, UPSC जैसे Exams की Coaching को प्रदान करता है।

Physics Wallah, 2022 में 1 Billion Dollar अथवा लगभग ₹8, 000 करोड़ का Market Value अर्जित करके भारत की 101 वी Unicorn Company बनी है।

वैसे तो भारत में 138 से अधिक Unicorn Companies हैं किंतु Physics Wallah के चर्चे हर तरफ छाए हुए हैं क्योंकि इस Company ने 2 सालों के अंदर 1 Billion Dollar का Market Valuation प्राप्त किया है।

#2. Zomato

यदि आप Online Delivery द्वारा खाना खाने के शौकीन है तो आप Zomato को बखूबी जानते होंगे यह भारत का पहला Online Food Delivery App है जिसने 1 Billion Dollar से अधिक के Market Value को टच किया है।

Zomato की शुरुआत वर्ष 2008 में हुई थी किंतु जो Zomato को असली पहचान Covid-19 में मिली है वर्ष 2020 – 21 में Zomato ने अपने समय का सबसे सही सदुपयोग करके अपने आपको Unicorn Company बनाया है।

आज Zomato एक सफल Unicorn Company है जिसे पंकज चड्ढा और दीपेंद्र गोयल ने शुरू किया था।

#3. Dream11

Dream11 भारत का सबसे बड़ा Fantasy Sport Platform है जहां पर आप किसी भी Sport को खेल कर करोड़ों रुपए कमा सकते हैं।

Dream11 को भावेश सेठ तथा हर्ष जैन वर्ष 2008 में एक Online Website के रूप में विकसित किया था, परंतु Dream11 आज सबसे सफल Sport Application है।

Dream11, 2019 में भारत की एक और Unicorn Company के रूप में Unicorn Industry में शामिल हुआ था।

#4. Big Basket

2011 में शुरू हुई Big Basket Company आज के समय में भारत की सबसे बड़ी Grocery Company है जिसने 1 Billion Dollar से अधिक का Valuation प्राप्त करके भारतीय Unicorn Company Industry में सदस्यता हासिल की है।

बड़ी खुशी की बात है की Big Basket आज भारत की सबसे बड़ी Grocery Company को होने के साथ-साथ एक Unicorn Company भी है।

#5. Paytm

Desitial भुगतान करने के लिए Paytm App का इस्तेमाल भारत में सबसे ज्यादा किया जाता है इसलिए इस Company ने वर्ष 2017 से लेकर 2020 तक सबसे ज्यादा Market Capture कर रखी थी।

आज के समय में Paytm की Market Value 7 Billion Dollar से अधिक का है इसलिए यह भारत की प्रख्यात Unicorn Company है Paytm का Head Office उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित है Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा है।

#6. Flipkart

Flipkart भारत में स्थित एक सफल E-commerce Company है जिसने 1 Billion Dollar से अधिक का Valuation प्राप्त करके Unicorn Company बनने का तमगा हासिल किया है।

परंतु अब Flipkart 77 फ़ीसदी हिस्सेदारी  America की Walmart Company ने अधिग्रहण कर लिया है।

#7. Swiggy

Swiggy भी Zomato की तरह एक Online Food Delivery Company है Swiggy को साल 2014 में स्थापित किया गया था इस Company के मालिक राहुल जैमिनी तथा नंदिनी रेड्डी जी हैं।

आज के समय में Swiggy भारत की बहुचर्चित Unicorn Startup में से एक है।

#8. Mpl

Mobile Premier League यानी MPL भारत की दूसरी Online Gaming Company है। Covid-19 के बाद Company ने 2.3 Billion Dollar की Valuation का व्यापार किया और भारत की दूसरी Online Gaming Company बनी।

#9. Bayju’s

पढ़ाई के क्षेत्र में Physics Wallah की तरह Bayu’s भी बहुचर्चित Unicorn Company है जो 1 Billion Dollar से अधिक का Market मूल्यांकन करके Unicorn Company बनी है।

आज के समय में  Byju’s में लगभग 30,00000 से भी अधिक Students Pead Subscription लेकर पढ़ाई करते हैं।

#10. Purplle 

यह Company Beauty तथा सौंदर्य के लिए Product बनाती है Physics Wallah के बाद इस Company ने 1 Billion Dollar से अधिक का Market Value प्राप्त करके भारत की 102 वी Unicorn Company बनने का लक्ष्या प्राप्त किया है यह Company भारत की 102वी Unicorn Company है।

Top Unicorn Companies In The World 

विश्व में अब तक लगभग 1360 से अधिक Unicorn Company’s मौजूद है जिनमें से कुछ प्रमुख Company निम्नलिखित हैं।

Company Name Value
Google $1.622 Trillion 
Apple $2.846Trillion 
Microsoft $2.429 Trillion 
Facebook $562.19 Billion 
Reliance $203.65 Billion 
SpaceX $137 Billion 
Tesla $774.62 Billion 
Tata Group $325 Billion 
Amazon $1266.44 Billion 
Alibaba.Com $226.42 Billion 

FAQS – यूनिकॉर्न कंपनी किसे कहते हैं?

लोगों द्वारा पूछे गए Unicorn Company से जुड़े कुछ सवालों को आइए जानते हैं क्योंकि किसी भी सवाल का उत्तर पाना आसान नहीं होता है, लेकिन हम आपको Google में पूछे जाने वाले ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करते हैं।

Q. भारत में कितने यूनिकॉर्न कंपनी है?

मई 2023 के अनुसार भारत में अब तक 138 Unicorn Companies है; वर्तमान समय में भारत में Startups को लेकर लोग काफी Serious हैं इसलिए प्रत्येक वर्ष 20 से ज्यादा Unicorn Company भारत में जन्म लेती हैं।

Q. एक कंपनी कितनी वैल्यूवेशन पर Unicorn बनती है?

एक Company जब Business के क्षेत्र में 1 Billion Dollar अथवा भारतीय रुपए में 8,000 करोड़ से अधिक का Market Value प्राप्त करती है तब वह Unicorn Company कहलाती है।

Q. यूनिकॉर्न कहां पाए जाते हैं?

Unicorn एक ऐसा शब्द है जिसे 1 Billion Dollar से अधिक का Market मूल्यांकन प्राप्त वाली Company’s के लिए इस्तेमाल किया जाता है, आज के समय में पूरे विश्व में लगभग 1360 से अधिक Unicorn Company हैं।

Q. स्टार्टअप यूनिकॉर्न क्या है?

वह Startup जो लगातार वृद्धि करके 1 Billion Dollar से अधिक का Market Value को प्रदर्शित करता है उस Startup को Venture Capital Industry में Unicorn Company ने कहा जाता है।

Q. यूनिकॉर्न का क्या मतलब होता है?

Unicorn का सीधा मतलब है कि वह निजी Company जो Market में 1 Billion Dollar या 8,000 करोड रुपए से अधिक के व्यापार का Valuation प्राप्त करती है  तो उस Company को Unicorn कहा जाता है।

Q. इंडिया में कितने यूनिकॉर्न कंपनी है?

भारत में वर्ष मई 2023 तक 138 Unicorn Company हैं, जिनकी संख्या हाल के दिनों में ज्यादा देखने को मिल सकती है।

Q. भारत का 100 वा यूनिकॉर्न कौन सा है?

Niyo Bank Open भारत का समय Unicorn Startup का है इसका पूरा नाम Niyo Bank Open Technology PVT. LTD है।

Q. भारत का पहला यूनिकॉर्न कौन है?

भारत का पहला Unicorn Startup वर्ष 2011 में Inmobi नामक Company बनी थी, आज के समय में भारत में लगभग 138 से ज्यादा Unicorn Company’s हैं।

Q. यूनिकॉर्न कब बना था?

Unicorn शब्द को सर्वप्रथम Venture Capital Industry में वर्ष 2011 में Venture Capital विशेषज्ञ एलिन ली द्वारा संबोधित किया गया था।

Q. यूनिकॉर्न कंपनी कैसे बनाते हैं?

किसी भी Company को Unicorn बनने के लिए उस Company का Valuation 1 Billion Dollar से अधिक होना चाहिए।

अगर आप अपने निजी Company को Unicorn Company बनाना चाहते हैं तो आपका Market Value 1 Billion Dollar से अधिक होना चाहिए।

निष्कर्ष – Unicorn कंपनी किसे कहते हैं? 2023

Unicorn Company किसे कहते हैं? Unicorn Company क्या होती है? के बारे में इस Post में Detail से बताया गया है।

अगर आप Venture Capital Industry में Interest रखते हैं तो आप इस Post  को पढ़ने के बाद Unicorn Company किसे कहा जाता है के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे।

फिर भी आपको अगर Unicorn Company से संबंधित कोई भी परेशानी होती है या फिर हमारे Article से संबंधित कोई समस्या हो तो आप हमें Comment Box में Massage कर सकते हैं।

अगर आपको हमारा Article पसंद आया हो तो हमारे Article को अपने दोस्तों के बीच जरूर Share करें और उन्हें एक नया Startup खोलने के लिए उत्साहित करें। धन्यवाद.

300 किमी के भीतर दिल्ली के पास टॉप 5 अज्ञात पर्यटन स्थल

ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का बेस्ट तरीका 2023

Join Us On:


globe-engage-telegram globe-engage-whatsapp