SBI Work From Home: SBI work from home jobs 2023 के लिए जल्दी से आवदेन करें, जाने Salary, Qualification Recruitment 2023. मोबाइल से घर बैठे लाखों रुपए कमाने का शानदार मौका। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घर बैठे पैसे कमाने की लालसा रखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने Work From Home Job की योजना शुरू की है।

जहां पर आप SBI Work From Home के तहत नौकरी पा सकते हैं और घर बैठे Mobile📱से SBI के विभिन्न प्रकार के कार्य जैसे पैसे निकालना, ऋण देना, बीमा योजना बेचना तथा वाहन लोन करना आदि प्रकार के कार्य करके आसानी से ₹22,000 से लेकर ₹35,000 तक कमा सकते हैं।

SBI Bank 🏦 द्वारा शुरू की गई इस Work From Home सुविधा का लाभ कोई भी Student, Housewife तथा Job करने वाला व्यक्ति उठा सकता हैं।

SBI ने घर बैठे पैसे कमाने वाले लोगों के लिए SBI Work From Home की आधिकारिक घोषणा की है; SBI Work From Home Job 2023 के आवेदन शुरू कर दिए गए हैं।

आइए इस Post में हम आपको SBI Work From Home क्या है? SBI Work From Home Job के लिए अप्लाई कैसे करें? के बारे में जानकारी देंगे।

और SBI Work From Home Job की Recruitment, Salary, Qualification, Age Limit क्या है? इसके बारे मे भी हम आपको इस लेख में जानकारी देने वाले है तो आईए अब शुरु करते हैं।

SBI Work From Home Jobs 2023 [एसबीआई वर्क फ्रॉम होम जॉब्स]

हाल ही में SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) द्वारा Work From Home Job को लेकर एक आधिकारिक घोषणा की गई थी, जिसमें बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति, स्टूडेंट और महिला SBI के साथ Work From Home से जुड़कर SBI की इंश्योरेंस सुविधाओं तथा बीमा सुविधाओं को घर बैठे लोगों को बेचकर पैसे कमा सकता हैं।

एसबीआई वर्क फ्रॉम होम जॉब को SBI Insurance Advisor Job भी कहते हैं; इस Job के अंतर्गत आपको SBI की विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस पॉलिसी और बीमा पॉलिसी को बेचना होता है; 

इंश्योरेंस बेचने के लिए आपको इंश्योरेंस से जुड़ी सभी सुविधाओं और लाभों को लोगों को बताना होता है और मेहनत से लोगों को इंश्योरेंस लेने के लिए तैयार करना पड़ता है।

अगर आप इस कार्य को मेहनत से करते हैं तो आप SBI Work From Home Job से महीने की अच्छी सैलरी पा सकते हैं।

इसमें प्रत्येक Insurance बेचने पर आपका Commission पहले से तय होता है; अगर आप मेहनत से महीने के 10 इंश्योरेंस बेच लेते हैं तो आप कम से कम ₹35000 आसानी से कमा सकते हैं।

SBI Work From Home Insurance Advisor

SBI Insurance Advisor का मुख्य कार्य SBI की विभिन्न प्रकार के Insurance जैसे Life Insurance, Health Insurance आदि को बेचना होता है।

प्रत्येक Insurance को बेचने के लिए SBI Insurance Advisor को काफी मेहनत करनी पड़ती है; कभी-कभी उसे अपने घर से दूर 10 किलोमीटर तक जाकर लोगों को इंश्योरेंस के बारे में जानकारी देनी पड़ती है और उन्हें इंश्योरेंस लेने के लिए तैयार करना पड़ता है।

इस तरह अगर कोई Insurance Advisor के द्वारा SBI का Insurance लेता है तो उससे इंश्योरेंस एडवाइजर को अच्छे खासे पैसे मिलते हैं।

SBI Work From Home Job के तहत हजारों लोग Insurance Advisor Job की तलाश में है; इसलिए अगर आप घर बैठे SBI Insurance Advisor बनना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए SBI Work From Home Recruitment को पढ़कर एसबीआई इंश्योरेंस एडवाइजर के लिए Apply कर सकते हैं।

SBI Work From Home Recruitment 2023

SBI Work From Home के Official Announcement के बाद हजारों आवेदक इस Job को पाने के लिए Apply करना चाहते हैं; इसलिए आइए जानते हैं कि एसबीआई वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए क्या रिक्वायरमेंट है।

  1. कोई भी आवेदक जिसकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, वह SBI Work From Home के लिए आवेदन कर सकता है।
  1. एसबीआई वर्क फ्रॉम होम जॉब हेतु आवेदन के लिए किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है; लेकिन अप्लाई करने के लिए आवेदक का 10th पास होना बेहद जरूरी है।
  1. इस Job के लिए रजिस्ट्रेशन और Exam नहीं होता है; अप्लाई करने के पश्चात आपको सीधे काम मिल जाता है।

आवेदन करने के पश्चात कुछ दिनों में SBI के द्वारा आपको डायरेक्ट काम सौंप दिया जाता है; Job मिलने के पश्चात आपको SBI की विभिन्न प्रकार की Insurance Policy  लोगों को बेचना होता है और प्रत्येक Insurance बेचने पर आपको कुछ पैसा मिलता है।

इस प्रकार यदि आप अच्छी तरह से इस काम को करते हैं तो आप महीने के ₹30000 से ₹40000 कमा लेंगे।

इसके अलावा अगर आप अच्छी तरह से काम करेगें SBI आपको 25 दिनों की Insurance Marketing ट्रेनिंग भी देती है।

जिससे आप Insurance बेचने में महारत हासिल कर सकते हैं और महीने के 2 लाख रुपए भी कमा सकते हैं; इसके बाद अगर आप अच्छी तरह से काम करते हैं तो आपको SBI इंश्योरेंस एडवाइजर के पद से प्रमोशन मिल जाता है।

SBI Work From Home के लिए आवदेन कैसे करें? [SBI Insurance Advisor Apply Online]

SBI Insurance Advisor के लिए Online Apply (आवेदन) करना बहुत आसान है; अगर आपको SBI Work From Home के लिए आवेदन करना नहीं आता है तो आप हमारे द्वारा बताए गए Step🪜को Fallow करें हम आपको Step By Step SBI Work From Home  के लिए आवेदन करना बताते हैं।।

  • SBI Work From Home के लिए आवेदन हेतु आपको सबसे पहले SBI की ऑफिशल वेबसाइट SBI Life.co.in  पर जाना होगा।
  • Website में पहुंचने पर आपको Became A SBI Insurance Advisor का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • SBI Insurance Advisor Apply Form पर पूछी गई सभी जानकारियों को भरकर Apply कर दें।
  • इस तरह आप आसानी से SBI Work From Home के लिए अप्लाई कर सकते हैं और लोगों को इंश्योरेंस बेचकर महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Form Apply करने के पश्चात कुछ मिनट या घंटों के पश्चात SBI Bank 🏦 द्वारा आवेदक को जॉब कंफर्मेशन नोटिस दिया जाता है; इसके पश्चात आवेदक एसबीआई बैंक में इंश्योरेंस एडवाइजर के रूप में कार्य कर सकता है।

Insurance Advisor के रूप में कार्य करने से पहले आवेदक को SBI के द्वारा दिए गए विभिन्न प्रकार के Insurance को बारीकी से पढ़ना और समझना होता है ताकि वह आसानी से लोगों को इंश्योरेंस के बारे में जानकारी देकर इंश्योरेंस बेच सकें।

SBI Work From Home Salary

SBI Work From Home में कोई निर्धारित Salary नहीं होती है, इसमें आप जितने इंश्योरेंस बेचेंगे आपको उतना ही प्रॉफिट होगा, क्योंकि SBI Bank 🏦 द्वारा प्रत्येक इंश्योरेंस बेचने पर आपको कुछ कमीशन दिया जाता है जो पहले से ही निर्धारित होता है।

इस प्रकार आप जितने ज्यादा इंश्योरेंस बेचेंगे, आपको उतना ही ज्यादा प्रॉफिट होगा।

अगर आप महीने के 10 या उससे ज्यादा इंश्योरेंस लोगों को बेच पाते हैं तो आप महीने के आराम से ₹35000 कमा लेंगे; वही अगर आप महीने के 20 या 30 से ज्यादा लोगों को इंश्योरेंस लेने के लिए कन्वेंस कर लेते हैं तो आप महीने की 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

आमतौर पर SBI Insurance Advisor की औसतन सैलरी लगभग प्रतिवर्ष ₹300000 होती है। जो समय के साथ-साथ बढ़ती रहती है।

FAQS – SBI Work From Home 2023

कई सारे लोगों को SBI Work From Home Job से संबंधित कुछ समस्याएं हैं; इसलिए आइए हम आपको उन प्रश्नों के बारे में बताते हैं जो आमतौर पर लोगों द्वारा SBI Work From Home Job से संबंधित पूछे गए हैं।

Q. क्या मै बिना परीक्षा के एसबीआई में शामिल हो सकता हूं?

अगर आप एसबीआई में बिना परीक्षा के शामिल होना चाहते हैं तो आप अवश्य बिना परीक्षा दिए एसबीआई में शामिल हो सकते हैं। 

इसके लिए आपको SBI में Work From Home के तहत SBI Insurance Advisor के पद के लिए Online Applyकरना होगा और Apply करने के पश्चात आप बिना परीक्षा दिए SBI में बतौर Insurance Advisor के रूप में शामिल हो सकते हैं।

Q. एसबीआई बैंक में प्राइवेट जॉब कैसे पाएं?

SBI में प्राइवेट जॉब पाने के लिए कई सारे तरीके हैं; सबसे पहला कि आप एसबीआई बैंक के नजदीकी शाखा में जाकर बैंक के मैनेजर से मिलकर किसी भी खाली प्राइवेट Post के लिए Apply कर सकते हैं 

और अगर सब कुछ अच्छा रहा तो आप अपने नजदीकी ब्रांच में चपरासी या फिर अन्य प्राइवेट पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं।

दूसरा उपाय यह है कि आप SBI Bank में बैंक मित्र बनने के लिए आवदेन कर सकते हैं; बैंक मित्र में आपको बैंक की विभिन्न कार्यों को करना होता है; जिसके लिए आपको एक कंप्यूटर ,एक लैपटॉप तथा एक दुकान की जरूरत पड़ेगी और इसके पश्चात आप बैंक मित्र के लिए Apply कर सकते हैं।

तीसरा उपाय यह है कि आप बैंक में प्राइवेट जॉब प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन SBI Insurance Advisor  पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यह एक वर्क फ्रॉम होम जॉब है जिसमें आपको अपने घर से ही काम करना होता है; इसमें लोगों कोSBI के विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस की जानकारी देनी होती है और उन्हें बेचना होता है, प्रत्येक Insurance बेचने पर आपको अच्छा खासा पैसा मिलता है।

Q. एसबीआई वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए क्या योग्यता है?

SBI Work From Home Job के लिए न्यूनतम क्वालिफिकेशन 10th पास होना चाहिए और आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। 

इसके अलावा SBI Work From Home में किसी भी प्रकार का एग्जाम नहीं होता है और ना ही कोई रजिस्ट्रेशन फीस लगती है।

Job को पाने के लिए आप ऑनलाइन मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं और कुछ घंटों में ही अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion – SBI Work From Home 2023 

SBI Work From Home हाल के समय की सबसे चर्चित और सबसे ज्यादा पैसा देने वाली Work From Home है।

इसलिए जो मुझसे हमेशा यही पूछते रहते हैं कि सबसे बढ़िया Work From Home Job कौन सी है तो उनके लिए SBI Work From Home Job सबसे बढ़िया रहेगी।

क्योंकि इस Job में आप आराम से काम करके महीने के ₹30000 कमा सकते हैं; इसके अलावा इसमें आपको केवल अपने मोबाइल का इस्तेमाल करना होता है और आप घर बैठे लोगो के इंश्योरेंस करके महीने के ₹30000 कमा सकते हैं।

तो दोस्तों! इस Post में हमने SBI Work From Home 2023 के बारे में समस्त जानकारी को आपसे साझा किया है।

अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम जॉब के तलाश रहे हैं तो आप SBI Work From Home 2023 के साथ काम कर सकते हैं और लोगों को इंश्योरेंस बेच कर पैसे कमा सकते हैं।

Join Us On:


globe-engage-telegram globe-engage-whatsapp