Probo kya Hai? Probo App Se Paise Kaise Kamaye? प्रोबों से पैसे कमाने का तरीका, Probo Me Trading Se Paise Kamana.
अगर मैं आपसे कहूं कि आप किसी प्रश्न के उत्तर का संपूर्ण जवाब दिए, केवल हां या ना में Opinion देकर पैसे कमा सकते हैं तो आप शायद यकीन ना करें; लेकिन यह बिल्कुल सच है कि आप प्रोबो (Probo App से पैसे कैसे कमाएं?) में प्रश्नों का उत्तर हां या ना में देकर पैसे कमा सकते हैं।
आज हम आपको एक ऐसे ही ऐप से पैसा कमाना सिखाएंगे जिसका नाम Probo App है यह एक Opinion Trading App है; जहां पर आप Cricket, Football, Youtube, Social Media, Facebook, Instagram, Live Games, Volleyball रोजगार, राजनीति आदि से संबंधित घटनाओं तथा प्रश्नों में Opinion देकर पैसे कमा सकते हैं।
इसलिए अगर आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के जरिए Probo पर ओपिनियन देकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप हमारे इस Article को ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।
क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Probo से पैसे कैसे कमाएं? तथा Probo के इस्तेमाल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? के बारे में बताने वाले हैं।
Probo app क्या है?
Probo App एक Online Opinion Trading Platform है जहां पर आप Sports, Social Media, राजनीति, GK, GS तथा Science आदि कई विषयों से संबंधित प्रश्नों पर ओपिनियन (राय) देकर पैसे कमा सकते हैं।
इस प्लेटफार्म में आप किसी भी कैटागरी के वर्तमान इवेंट अथवा आने वाले इवेंट में ट्रेडिंग कर सकते है; Probo पर ट्रेडिंग करने के लिए आपको कुछ पैसों की आवश्यकता पड़ती है; जिससे आप Probo पर किसी भी सवाल का Opinion दे सकते हैं।
Probo App में पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी सवाल का सोच समझकर हां या ना में Opinion देना होता है; अगर आपका ओपिनियन सही रहा तो आप पैसे जीत जाते हैं और यदि आपका ओपिनियन गलत हुआ तो आप अपने पैसे गवा देंगे।
Probo पर Opinion देना एक जोखिम भरा खेल है; इसलिए जब आप Probo App पर पैसे कमाने की सोचें तो अपने व्यक्तिगत अनुभव और वित्तीय प्रभाव को देखते हुए खेलें।
प्रोबो में पैसे कैसे कमाएं? Probo Se Paise Kaise Kamaye?
Probo App से पैसे कमाना बहुत आसान है; यहां पर हम आपको Probo से पैसे कैसे कमाएं? के बारे में बताने वाले हैं
इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको शुरू में कुछ पैसे लगाने पड़ते हैं; इसलिए वित्तीय जोखिम का खतरा बना रहता है।
लेकिन बिना जोखिम के पैसे कमाना संभव नहीं है तो अगर आप जोखिम उठाकर Probo में पैसे कमाना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए निर्देशों को फॉलो करें, जिससे आप Probo से पैसे कमा पाएं।
आइए जानते हैं कि Probo App में किन तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं?
Probo App से पैसे कमाने के मुख्य दो जरिए हैं; चलिए इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं ताकि आप भी इन तरीको के द्वारा Probo पर पैसे कमा सकें।
#1.Opinion/ Treding से पैसे कमाएं।
Opinion Trading करके पैसे कमाने के लिए आपको Probo पर चल रहे सवालों के उत्तर हां या ना में देने होते हैं और अगर आप का जवाब सही हुआ तो आपको पैसे दिए जाते हैं।
जब आप Probo App को ओपन करते हैं तो उसके Home Page पर आपको विभिन्न कैटेगरी के प्रश्न देखने को मिलते हैं।
प्रत्येक Question में Opinion यानी जवाब देने के लिए हां या ना के विकल्प मौजूद होते हैं और नीचे Entry Fee के तौर पर कुछ पैसे दिए होते हैं।
किसी भी Question का Opinion देने से पहले आपको Competition की एंट्री फीस जमा करनी होती है उसके बाद आप हां या ना में Opinion दे सकते हैं।
Opinion देने के पश्चात अगर आपका जवाब सही हुआ तो आपको एंट्री फीस से ज्यादा पैसे मिल जाते हैं और यदि आपका जवाब गलत हुआ तो आप अपनी एंट्री फीस के पैसे हार जाते हैं।
Probo में विभिन्न कैटेगरी से संबंधित कुछ इस प्रकार प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे कि –
Sport – क्या भारत वेस्टइंडीज को प्रथम टेस्ट में हरा पायेंगा? Yes/No
Youtube – क्या प्रसिद्ध Youtuber आशीष चंचलानी के 30 Million Subscribers पूरे हो गए हैं। Yes/ No
प्रत्येक कैटेगरी में Probo पर कुछ इसी तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं; अगर आप सोच समझकर Probo पर Opinion देते हैं तो आप रोजाना ₹1,000 आसानी से कमा सकते हैं।
#2.Refer And Earn द्वारा पैसे कमाए।
बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना के लिए Refer And Earn एक अच्छा विकल्प है।
अगर आप पैसों का जोखिम उठाए बिना Probo पर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Probo App को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको Probo App के Link को अपने Social Media Account के द्वारा अपने दोस्तों रिश्तेदारों तथा फॉलोअर्स को शेयर करना है जिससे Probo App के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके और डाउनलोड करें।
इस प्रकार यदि कोई भी आपके Referral Link से Probo App को डाउनलोड करता है और उस पर Opinion देता है तो आपको प्रत्येक रेफर पर ₹25 मिलते हैं इस प्रकार अगर आप रोजाना 20 रेफर करते हैं तो आप आसानी से ₹500 कमा सकते हैं।
बिना निवेश के Probo App पर पैसे कमाने का यह एक अच्छा जरिया है, लेकिन इसके लिए आपके पास ज्यादा से ज्यादा Social Media Account में Followers होने चाहिए।
ताकि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस ऐप के रेफरल लिंक पहुंचा सकें और इस आपको ज्यादा से ज्यादा लोग डाउनलोड करें और आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Probo App Download Kaise Karen?
अगर आप पहली बार Probo App का उपयोग करने वाले हैं तो आइए जानते हैं कि Probo App को कैसे डाउनलोड किया जाता है?
- सबसे पहले आप Google Play Store पर जाएं और Probo App Search करें।
- अब आपको Probo App दिखाई देगा और उसके नीचे डाउनलोड का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
- डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करते ही Probo App आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगा।
- ऐप डाउनलोड होने के पश्चात ऐप को ओपन करके उस पर अपना अकाउंट बना लेना और फिर आप आसानी से Probo App पर ट्रेडिंग कर सकते हैं।
इस प्रकार आप Probo App डाउनलोड करके उस पर चल रहे Question का Opinion देकर पैसे कमा सकते हैं।
Conclusion -Probo App Se Paise Kaise Kamaye?
दोस्तों इस Article में आपको Probo App से पैसे कैसे कमाएं? के बारे में बताया गया है अगर आप थोड़ा सा निवेश करके पैसा कमाने में दिलचस्पी रखते हैं तो आप Probo App पर अपनी राय देकर पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा इस ऐप में आप बिना इन्वेस्टमेंट के ऐप को रेफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
Probo App से पैसे कमाने के लिए शुरुआत में पैसों की जरूरत पड़ती है और इस ऐप में वित्तीय जोखिम का खतरा बना रहता है, इसलिए अगर आप 18 वर्ष की आयु से कम हैं तो आपको यह ऐप इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
अगर आप 18 वर्ष के आयु ऊपर हैं तो आप अवश्य Probo App का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन यहां पर पैसे जीतने और हारने के आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
दोस्तों, हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के पश्चात आप अच्छी तरह Probo से पैसे कमाना सीख गए होंगे और हमें उम्मीद है कि आप अपने वित्तीय जोखिम को ध्यान में रखते हुए प्रोबो ऐप से पैसे कमाएंगे।