New Blog Par Traffic Kaise Badhaye? [ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का बेस्ट तरीका] जाने blog में Traffic बढ़ाने का राज 2023,Google Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आपने अपना कोई नया Blog शुरू किया है; लेकिन आपके Blog पर Traffic बहुत कम है या फिर Traffic आ ही नहीं रहा है, जिस कारण आप परेशान होकर Google में Traffic कैसे बढ़ाएं, Search कर रहे हैं तो आज हम जानेंगे की New Blog Par Traffic Kaise Badhaye.

जी हां, आपने सही सुना Blog पर Traffic बढ़ाने में मैं आपकी मदद कर सकता हूं, लेकिन इसके लिए आपको हमारे इस Article को ध्यानपूर्वक बड़े सावधानी से अंत तक पढ़ना होगा और इस पर बताई गई सभी चीजों को Follow भी करना होगा।

अगर आप हमारे द्वारा बताई गई सभी बातों को Follow करते हैं तो अवश्य ही आप अपने Blog पर Traffic बढ़ा सकते हैं।

तो दोस्तों, अगर आप भी अपने Blog पर Traffic बढ़ाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि Blog पर Traffic कैसे बढ़ाया जाता है?

लेकिन इससे पहले हमें यह जानना बेहद जरूरी है कि Blog पर Traffic कितने प्रकार का होता है और कैसे लाया जाता है?

Blog Traffic कितने प्रकार का होता हैं?

अक्सर कई सारे नए Blogger इसी बात से परेशान रहते हैं की Traffic क्या होता है तो हम आपको बता दें कि जितने लोग आपके Blog को पढ़ने आते हैं उसे ही Traffic कहा जाता है।

Blog Traffic चार प्रकार का होता है।

#1.Organic Traffic:

इस प्रकार का Traffic बिल्कुल वास्तविक होता है जो आपके Content Quality के द्वारा आपके Blog पर आता है। यह Traffic High Quality का Traffic होता है जिससे आपके Blog की Authority बहुत जल्द मजबूत हो जाती है।

#2. Direct Traffic:

जब कोई User आपके Website अथवा Blog को Direct Google में Search करे तो इस प्रकार के Traffic को Direct Traffic कहते हैं।

#3. Social Traffic:

जब आपका Traffic किसी Social Media App के द्वारा Blog पर आए तो उसे Social Media Traffic कहते हैं।

#4. Referral Traffic:

जो Traffic किसी दूसरी Website अथवा Blog के द्वारा आपकी Website अथवा Blog में आता है तो सिर्फ Social Traffic कहते हैं अर्थात जब आप Back link बनाते हैं और उस Backlink से कोई Traffic आता है तो उसे Referral Traffic कहते हैं।

Blog Par Traffic Kaise Badhaye? (ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?) 2023

अंत में आइए जानते हैं कि Blog पर Traffic कैसे लाएं यहां पर हम आपको 10 ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनके द्वारा आप आसानी से अपने Blog पर Traffic बढ़ा सकते हैं।

हमने कोशिश की है कि हम आपको वही तरीके बताएं जिससे आप अपने Blog पर Traffic बढ़ा सकें।

तो आइए आपका समय बर्बाद किए बिना जानते हैं कि वह कौन से 10 तरीके हैं, जिनकी मदद से हम अपने Blog पर Traffic बढ़ा सकते हैं।

#1. High Quality Keyword Research karen?

किसी भी Blog पर Traffic लाने के लिए उस Blog का Google Ranking में Top 5 पर होना बेहद जरूरी है।

और Top 5 Ranking बिना High Quality Keyword Research के नहीं मिल सकती है; इसलिए Blog पर Traffic लाने के लिए आपको High Quality की Keyword Research करनी चाहिए।

जब आप Keyword Research करें तो आपको पता होना चाहिए कि उस Keyword को वर्तमान समय में कितने लोग रोजाना Search कर रहे हैं और उस Keyword के लिए Competition कितना है।

अगर आपने कुछ दिनों पहले Blogging करना शुरू किया है तो आपको Long Tail वाले Keyword पर काम करना चाहिए क्योंकि ऐसे Keyword पर Competition बहुत कम होता है।

#2. SEO Friendly blog लिखें।

Keyword Research के बाद सबसे जरूरी है कि आपका Article SEO फ्रेंडली होना चाहिए क्योंकि अगर आपका Article SEO फ्रेंडली नहीं है तो Google उसे Rank नहीं देता है।

Google में SEO फ्रेंडली Article ही Search Engine में दिखाई देते हैं इसके अलावा बाकी Article दूसरे Page में होते हैं।

अगर आपको SEO नहीं पता तो हम आपको बता दें की SEO हो अर्थात Search Engine Optimization को कहते हैं, यानी कि Google के अनुसार आपका Article होना चाहिए।

#3. Regular blog Post करें।

Keyword Research और SEO के पश्चात Regular Blog Post करने से ही Traffic आता है, अगर आपका Keyword Research और SEO अच्छा है लेकिन आप Continue Blog Post नहीं कर रहे हैं तो आप का Blog Rank नहीं करेगा; इसलिए अपने Blog में लगातार Article Post करें।

#4. Top Quality Ka Title बनाएं।

Blog Article का Title का Traffic बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है क्योंकि अगर आपके Article का Title अच्छी Quality से बनाया गया है तो अवश्य ही आपका Article Google Search Engine में Rank करेगा।

अगर आपको जल्दी से अपने Article को Search Engine में Rank करवाना है तो आपको अपने Article का Title अच्छी Quality का और शानदार बनाना होगा।

#5. पोस्ट को Social Media पर शेयर करें।

अगर आप एक बार Social Media में Viral हो गए तो आप जानते हैं क्या होगा, Social Media की Power को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

इसलिए जब आप अपना Blog बनाएं तो उसके Article Youtube, Facebook, Instagram LinkedIn, Twitter आदि बड़े Social Media Platform पर Share करें।

यदि आपका कोई भी एक Blog Social Media में Viral हो गया तो आपको भर भर के Traffic मिलने वाला है; इसलिए आप अपने सभी Article को Social Media में जरूर Share करें।

#6. Backlinks लगाए।

किसी भी Website के Rank करने में Backlink अहम भूमिका निभाता है जब आप की Website थोड़ी पुरानी हो जाए तो आपको अपनी Website में Backlink लगा लेना चाहिए।

Backlink लगाने से आपकी Website की Ranking में सुधार होता है और जिस Website से आप Backlink किए हुए हैं, उस Website द्वारा भी Traffic आने लगता है।

इसलिए अपनी Website पर तेजी से Traffic पाने के लिए आपको Backlink लगाना चाहिए।

#7. Google Web Story Publish करें।

वर्तमान समय में Google Web Story का काफी प्रचलन है इसलिए अगर आप Web Story बनाएं तो इससे आपके Blog का Traffic बहुत ज्यादा बढ़ सकता है।

Blog पर Organic Traffic बढ़ाने के लिए Google Web Story आपकी मदद करता है क्योंकि Google Web Story, Google Search On Google Discover में भी दिखाई देती है, जिस कारण आपकी Website, Users के लिए खोजना आसान हो जाती है।

#8. पुराने पोस्ट Update करते रहे।

अगर आपको अपनी Ranking में लगातार सुधार करना है और भी Ranking को बरकरार रखना है तो आपको अपने पुराने Post हमेशा Updated करते रहना चाहिए क्योंकि अगर आप अपने Post Update नहीं करते हैं तो कोई दूसरा आपकी Rank छीन सकता है।

इसलिए Google Updates की तरह आप भी अपने Post को Updated करते रहें।

#9. Trending Keyword पर ब्लॉग बनाएं।

यदि आप अपने Blog के लिए Keyword की तलाश में हैं तो आपको Trend में चल रहे Topic पर Keyword बनाना चाहिए, ऐसा करने से आपको ज्यादा से ज्यादा Traffic मिलता है।

#10. YouTube Channel बनाए।

अपने ब्लॉक को ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए अक्सर प्रोफेशनल ब्लॉगर, यूट्यूब पर अपना एक चैनल बना लेते हैं; जहां पर भी ब्लॉग के बारे में तरह-तरह की बातें बता कर ट्रैफिक इकट्ठा करते हैं और उस ट्रैफिक द्वारा अपने ब्लॉग से पैसे कमाते हैं।

इसलिए यदि आपने अपना ब्लॉग शुरू किया है तो आपको कुछ महीनों बाद अपना एक यूट्यूब चैनल भी बना लेना चाहिए, क्योंकि यूट्यूब से ट्रैफिक लाना बहुत आसान है।

New Blog पर Traffic लाने के बेस्ट तरीके 2023

अक्सर न्यू ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना, ब्लॉगर के लिए सबसे कठिन चुनौती होती है लेकिन अगर ब्लॉगर अपनी मेहनत और लगन से ब्लॉग पर काम करता है तो वह कुछ ही दिनों में लाखों की संख्या में ट्रैफिक इकट्ठा कर सकता है।

ब्लॉग में ट्रैफिक लाने के लिए आपको सबसे अच्छी  पोस्ट करने चाहिए जिससे ऑडियंस अटेंशन बढ़ती है।

न्यू ब्लॉक पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आप ऊपर दिए गए तरीकों को इस्तेमाल कर सकते हैं हमने ऊपर आपको डिटेल में सारी जानकारी दी है।

Conclusion – ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं [New Blog Par Traffic Kaise Badhaye]

नए ब्लॉकर किसी भी ब्लॉगर के लिए ट्रैफिक लाना काफी कठिन है इसलिए आज हमने आपको इस पोस्ट में नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं से संबंधित सारी जानकारियां प्रदान की है।

अगर आपने हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।

दोस्तों अगर आपको हमारे पोस्ट से ट्रैफिक बढ़ाने में मदद मिले तो आप हमें फॉलो जरूर करें और आर्टिकल को दोस्तों के साथ शेयर करें।

Google से पैसे कैसे कमाएं

Youtube Video Kaise Download Kare?

Join Us On:


globe-engage-telegram globe-engage-whatsapp