Meesho App Se Paise Kaise Kamaye? [मीशो से पैसे कैसे कमाए?] 2023 में Online Paisa कमाने का नया जरिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की Post, Meesho से पैसे कमाने के बारे में है; मैंने इस Post में Meesho से पैसे कैसे कमाएं? के बारे में सारी जानकारी Share की है; Mishoo एक Online Shopping App है, जहां पर आप Reselling करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

आज के समय में हजारों लोग Social Media का उपयोग करके Meesho द्वारा Reselling करते हैं और महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं।

अगर आपको भी Meesho से पैसे कमाने हैं तो आप हमारे साथ बने रहे, हम आपको Meesho से पैसे कमाने की A to Z सारी जानकारी देने वाले हैं तो आइए शुरू करते हैं।

Meesho Se Earning Kaise Kare? (मीशो एप से पैसे कैसे कमाएं?) 2023

Meesho App द्वारा Reselling करके बिना Investment के तथा घर बैठे आसानी से पैसा कमाया जा सकता है।

पिछले 1 वर्ष से मेरा दोस्त Meesho द्वारा ReSelling करके पैसे कमा रहा है; वह अपने Whatsapp, Instagram तथा Facebook का Use करके रोजाना ₹2000 से ₹3000 आसानी से कमा लेता है।

Social Media पर वह लोगों से Product के बारे में बात करता है और लोग Product खरीदते हैं, जिससे उसे प्रतिदिन मोटा मुनाफा होता है; इस तरह आप भी Meesho के Product को Social Media में बेचकर महीने का लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

तो आइए हम आपको Meesho से पैसे कमाने का तरीका बताते हैं; हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को ध्यान पूर्वक पढ़कर Follow करें, जिससे आप महीने का आसानी से ₹1,00000 तक कमा सकते हैं।

#1. App को डाउनलोड करें

सबसे पहले आप Meesho App को Google Play Store से डाउनलोड करना है, App Download करने के पश्चात Meesho पर अपना Account बनाएं, जिससे आप आसानी से Meesho के साथ ReSelling कर सकें।

Account बनाने के बाद अपना Bank Account Meesho के साथ जोड़ें, ताकि आप कमाए गए पैसों को सीधे अपने Bank Account में डाल सकें। 

#2. Meesho Ke Reselker Bane

पैसे कमाने के लिए आपको Meesho के साथ Reselling करनी होगी अर्थात आपको Meesho के Product को Social Media में अपने माध्यम से बेचना होगा; प्रत्येक Product पर आप अपनी Commission स्वयं निर्धारित कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको Meesho में अपने Products चुन लेने हैं और उनको Direct Whatsapp ,Instagram तथा Facebook पर Share करना है; अगर किसी ग्राहक को आपका Product अच्छा लगा तो वह आपसे जानकारी मांगेगा, आप उसे अपना Commission जोड़कर सारी जानकारी दे सकते हैं।

इसके बाद अगर वह ग्राहक आपके माध्यम से Meesho का Product खरीदता है तो आप अपने निर्धारित Commission को अगले 10 दिनों में Meesho द्वारा सीधे Bank Account में प्राप्त कर सकते हैं।

Meesho में हर उत्पाद की एक कीमत है लेकिन आप अपने Commission को जोड़कर एक नई कीमत बना सकते हैं, जिसे आप अपने ग्राहक को भेज कर उस Commission को प्राप्त कर सकते हैं।

Meesho Product Sell करना आसान है; अगर आप Social Media को अच्छी तरह से जानते हैं तो आप बड़ी आसानी से रोजाना Meesho Reselling करके महीने का ₹1,00000 तक कमा सकते हैं।

Q. मीशों ऐप से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

आप Meesho के साथ Resellling करके पैसे कमा सकते हैं, यानी कि आप Meesho में दिख रहे प्रोडक्ट अथवा उत्पादों पर अपना मार्जिन जोड़कर दोबारा Social Media में बेंच सकते हैं और अपने Profit से महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं।

जैसे कि Meesho पर कोई Product ₹100 का बिक रहा है तो आप उसे अपने Social Media के द्वारा ₹200,₹250 तथा ₹300 में भी बेच सकते हैं।

इस प्रकार अगर आप ₹100 का Product ₹200 का बेचते हैं और आप रोजाना 10 Product बेंचते हैं तो आप प्रतिदिन ₹1,000 आसानी से कमा लेंगे।

Q. क्या मीशों ऐप सेफ है?

Meesho भारत का सबसे बड़ा Online-E-Commerce Shopping Application है, इसलिए इस पर भरोसा किया जा सकता है।

यहां पर आप सुरक्षित तरीके से ReSelling करके महीने में अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं।

रही बात आपकी सुरक्षा की तो अब तक Meesho द्वारा किसी प्रकार के कोई Froud की जानकारी सामने नहीं आई है, इसलिए यह आपके लिए बिल्कुल सुरक्षित है।

Q. मीशों में आपका मार्जिन कितना है?

Meesho में आपका Margin Fix नहीं होता है; आप अपने अनुसार कम या ज्यादा Margin कमा सकते हैं Margin का मतलब है कि जो आप Meesho के साथ Product पर Price बढ़ाकर Commission प्राप्त करते हैं वो आपका Profit Margin होता है।

यहां पर आप एक Product पर ₹50 से लेकर ₹500 तक का Margin प्राप्त कर सकते हैं, जो आपके ReSelling के तरीके पर Depend करता है।

Q. मीशो कंपनी का मालिक कौन है?

Meesho Company की शुरुआत भारत के विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने 9 दिसंबर 2015 को एक छोटे प्रारूप में शुरू किया था जो कि आज दुनिया भर में Meesho के नाम से प्रसिद्ध है।

Q. क्या मीशों नकली उत्पाद बेचता है?

जी नहीं, Meesho पर अगर आप नकली उत्पाद बेचते हैं तो Meesho आपको Product बेंचने की अनुमति नहीं प्रदान करता है। 

अगर आप लगातार नकली उत्पाद बेचते हैं तो Meesho आपके Trust को कम करके आपको सूची से बाहर कर सकता है; इसलिए आप Meesho पर नकली उत्पाद नहीं बेंच सकते हैं और ना ही Meesho नकली Product बेंचता है।

Q. मीशो सरकारी है या प्राइवेट 

निश्चित रूप से Meesho एक Private Company है, जिसे विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने दिसंबर 2015 में विकसित किया था; आज देश के हजारों दुकानदार और लाखों विक्रेता शामिल होकर Meesho में Shopping करते हैं।

Conclusion – Meesho Se Online Paise Kamaye.

Meesho से पैसा कमाना आसान है, अगर आप अपने Social Media का अच्छे से इस्तेमाल करते हैं तो आप मैं Meesho पर Reselling करके आसानी से प्रतिदिन ₹2,000 तक कमा सकते हैं।

मैंने भी शुरुआत में Meesho से ReSelling की है जिसमें मैंने ₹1,40000 कमाए हैं; अगर आप मेरे द्वारा बताए गए तरीके से मैं सुपर Reselling करते हैं तो आप अवश्य ही महीने का ₹40000 तक कमा सकते हैं।

दोस्तों अगर आपने हमारे आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ा है तो आप अपने सोशल मीडिया का उपयोग करके मीशो से पैसे कमा सकते हैं।

इसलिए देर ना करें, आप अपने मोबाइल में Meesho डाउनलोड करके सोशल मीडिया के द्वारा Reselling करके पैसे कमाए।

दोस्तों, यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें फॉलो जरूर करें और दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

Join Us On:


globe-engage-telegram globe-engage-whatsapp