Site icon Globe Engage

गूगल से पैसे कैसे कमाएं (Free Google Se Paise Kamane Ka Tarika) गूगल द्वारा रोजाना 3,000 तक कमाने के सबसे आसान और भरोसेमंद तरीके 2023

Google Se Paise Kamane Ka Tarika 2023

Google Se Paise Kamane Ka Tarika 2023

आज की पोस्ट Google से पैसे कमाने के बारे में है हम आपको Internet Sector की सबसे बड़ी Company Google द्वारा पैसे कमाने के बारे में इस Article में बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं कि Google से पैसे कैसे कमाएं।

आज के समय में कोई भी छोटी या बड़ी जानकारी हो हम Google द्वारा उसका हल खोजते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि Google द्वारा जानकारियों को पता करने के अलावा हम इससे पैसे भी कमा सकते हैं। 

लेकिन Online पैसा कमाना आसान नहीं होता है क्योंकि बिना जानकारी और सटीक अनुभव के बिना पैसे कमाना नामुमकिन है।

लेकिन हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनके द्वारा आप Google से अपनी जानकारी और अनुभव द्वारा महीने का हजारों रुपए कमा सकते हैं।

Google से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके मैं आपके साथ साझा करने वाला हूं जिसके द्वारा आप घर बैठे आसानी से Google द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

दरअसल, Google में कई तरीकों द्वारा पैसे कमाए जा सकते हैं; लेकिन आज तक हम इन बातों से अनजान थे कि Google द्वारा भी पैसे कमाए जा सकते हैं क्योंकि कभी भी आपको इस Article की तरह जानकारी नहीं दी गई। 

लेकिन आज इस Article को पढ़ने के पश्चात आप Google द्वारा पैसे कमाने के सबसे बेस्ट तरीकों को पूरी तरह सीख जाएंगे जिनकी मदद से आप Google से पैसे कमा सकते हैं।

सबसे बढ़िया बात हम आपको Internet के सबसे अच्छे और भरोसेमंद तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से Google द्वारा रोजाना 1,750 रुपए कमाए जा सकते हैं।

तो आइए जानते हैं कि हम Google द्वारा रोजाना ₹2000 तक कैसे कमा सकते हैं?

Google Se Paise Kaise Kamaye In Hindi (गूगल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?)

सच बताया जाए तो Google से पैसे कमाने की कोई limit नहीं है यानी कि आप प्रतिमाह ₹50,000 से लेकर ₹10,00000 तक कमा सकते हैं।

आपके लिए सबसे अच्छी बात है कि आपको Google द्वारा पैसे कमाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे अपने Mobile या PC का इस्तेमाल करके Google से रोजाना ₹2,000 तक आसानी से कमा सकते हैं।

Internet में Google से पैसे कमाने के कई सारे तरीके उपलब्ध हैं लेकिन हम आपको उन में से सबसे अच्छे और बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप 100% प्रतिशत Real Money Cash प्राप्त कर सकते हैं।

कोई भी आम व्यक्ति Professional तथा सरकारी नौकरी करने वाला कोई भी Google द्वारा कुछ घंटे काम करके पैसे कमा सकता है

Google Se Paise Kamane Ka Tarika

गूगल से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीकों में से सर्वोच्च तरीकों को जानने के लिए नीचे Article पर कुछ नजर डालते हैं।

Google से पैसे कमाने के 10 सबसे बेस्ट तरीके (2 लाख/Month)

Search Engine के दम पर मशहूर Google आज के समय में 2 Trillion Valuation की Company बन चुकी है Google आज के समय में लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करता है अगर आपके पास अच्छा कौशल और विवेक है तो आप Google का इस्तेमाल करके Internet से महीने का ₹2,00000 आसानी से कमा सकते हैं।

Google द्वारा पैसे कमाने की Top 10 तरीके नीचे दिए गए हैं आइए उन तरीकों को बारी-बारी से जानते हैं।

1. Google Adsense से पैसे कमाएं

लंबी अवधि तक Google से घर बैठे पैसे कमाने का सबसे बढ़िया जरिया है Google Adsense।

Google तथा Youtube पर जो Ad चलाए जाते हैं वह Google Adsense द्वारा ही मिलते है।

इसलिए आप अपने Youtube Channel तथा Blog से पैसे कमाने के लिए अपने Youtube Channel या Blog को Google Adsense से Monetize कर सकते हैं और अपने Channel तथा Blog में Ad दिखा कर पैसे कमा सकते हैं।

लंबी अवधि तक पैसे कमाने के लिए Google Adsense को बरकरार रखना होता है जोकि एक जोखिम भरा काम है इसके लिए आपको अपने Content Quality पर बहुत Focus करना होगा।

अगर आपके पास एक Youtube Channel अथवा Blog है तो आप Google Adsense द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

2. Youtube चैनल बनाकर पैसे कमाएं

Google द्वारा पैसे कमाने का एक और सबसे बेहतरीन जरिया है Youtube।

Youtube, Google का ही Product है इसलिए आप यहां बिना Investment के Video बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपके पास किसी भी प्रकार का Skill है तो आप उस Skill का इस्तेमाल करके Youtube पर एक बेहतरीन Channel Create कर सकते हैं और Google Adsense द्वारा Monetize करके पैसे कमा सकते हैं।

Youtube पर अगर आप एक बार सफल हो गए तो आप महीनों का लाखों रुपए कमा सकते हैं क्योंकि Youtube पर पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है यहां पर आप Products के साथ Deel करके उन्हे Sponsor करके भी पैसे कमा सकते हैं।

3. Google play Store से पैसे कमाएं

Google Play Store को भी Google द्वारा ही विकसित किया गया है इस Application में आप खुद के App को Store कर सकते हैं यह एक App Store, App है जहां से लोग अपने पसंद के App को Mobile में Install करने में इस्तेमाल करते हैं।

अगर आप एक App Developer हैं तो आप अपने आप को Google Store में Store कर सकते हैं जिससे आपके Application के Downloaders में वृद्धि होती है और आप महीने का App द्वारा लाखों रुपए कमा सकते हैं।

4. Google Meet से पैसे कमाएं

Google Map एक Live Video Conference Application है, जहां पर आप एक साथ 250 से ज्यादा लोगों से Video Confrence में बातचीत कर सकते हैं।

यहां पर आप Online आके लोगों से Network Marketing, Desitial Marketing तथा अन्य Business का Live Training Session देकर पैसे कमा सकते हैं।

आज के समय में हजारों लोग यहां पर Paid Training देकर लाखों रुपए कमा रहे हैं अगर आपके पास कोई Course मौजूद है तो आप Google Meet में लोगों को Course बेंच कर पैसे कमा सकते हैं।

5. Google Pay द्वारा पैसे कमाएं

Desitial भुगतान करने के लिए Google द्वारा Google Pay को बनाया गया है यहां पर आप किसी भी  के लिए डिस्टर्ब ओपन कर सकते हैं।

Google Pement, Recharge Bill भुगतान तथा Light Bill जैसे कई चीजों पर Offer चलते रहते हैं आप उन Offer का इस्तेमाल करके प्रति महीने ₹5000 कमा सकते हैं।

Google Pay से पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया है Refer And Earn अगर आप Google Pay को रेफर करते हैं तो आपको ₹100 नगद दिए जाते हैं इस प्रकार अगर आप रोज 5 लोगों को Refer करते हैं तो आप ₹500 कमा सकते हैं।

6. Google Map द्वारा पैसे कमाएं

Google Map आपको पूरी दुनिया की भौगोलिक संरचना तथा क्षेत्र की जानकारी प्रदान करता है इस App की मदद से आप कहीं भी बिना जानकारी के पहुंच सकते हैं।

लेकिन अगर आप Google आपका बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो आप Google App की मदद से रोजाना ₹500 तक कमा सकते हैं।

Google Map में Local Guide  का एक Option मिलता है आप वहां Click करके Google पर Local Guide बन सकते हैं।

इससे आप अपने नजदीकी Hotel , Showroom, Shopping Mall दुकान के साथ संपर्क करके कुछ कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप Showroom दुकानों तथा Hotel का ग्राहक संख्या बढ़ाते हैं तो आप Hotel द्वारा भी अच्छी खासी कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

Google Map में जब आप Local Guide बन जाते हैं तो Google आपसे Best Hotel, Showroom तथा दुकानों के बारे में पूछते हैं आप अपने कमीशन के आधार पर Showroom, Hotel को चिन्हित कर सकते हैं।

7. Blogging करके पैसे कमाएं

Google से पैसे कमाने का सबसे सुरक्षित और शानदार तरीका है कि आप Blogging कर के पैसे कमा सकते हैं।

आज के समय में हजारों लोग हिंदी और इंग्लिश भाषा में Blogging करके महीने का ₹10,00000 आसानी से कमा रहे हैं। 

Google द्वारा Blogging करना आसान है आप Blogging करके एक Blogging Website बनाकर अपने Knowledge को लोगों तक पहुंचा सकते हैं और Blog को Adsense Approved कर के बदले में पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपके पास कोई अच्छा Knowledge है तो आप Google में Blog बनाकर अपने Knowledge को लोगों तक पहुंचाएं और पैसे कमाएं।

निष्कर्ष – गूगल से पैसे कैसे कमाएं? 2023

दोस्तों, Google से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं लेकिन हमने अपने Article में आपको वही तरीके बताएं हैं जिन तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी से Google द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

Google एक सुरक्षित और कानूनी प्रक्रिया वाली Company है, इसलिए आप बिना किसी भय के यहां पर पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप Google द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों में से सबसे बेस्ट तरीका चुन सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ Share करके उन्हें भी Google से पैसे कमाने के तरीके बताएं, जिससे वह भी रोजाना ₹500 आसानी से कमा सकें।

Exit mobile version