जब भी हम Internet पर Online पैसे कमाने के बारे में Search करते है तो हमें वहां बहुत सारे Options नजर आते है; वहां आपको Freelancing का Option भी मिलता है और आपको पैसे कमाने के लिए उन Freelancing Sites को Join करना होता है।
उन्ही Freelancing Website में से एक Website Fiverr का भी नाम आता है, जो Freelancing के लिए आपको बहुत सारे काम उपलब्ध कराती है; जिन्हे पूरा कर आप एक अच्छी खासी Income कर सकते हैं।
Fiverr एक Online Platform है जिस पर आप घर बैठे काम कर सकते है और महीने की एक अच्छी Income कर सकते हैं।
आज के इस Article में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Fiverr से जुड़ कर काम ले सकते है और पैसे कमा सकते है।
फाइवर क्या है ?(Fiverr Kya Hai?)
सरल भाषा में कहें तो Fiverr एक Online Market है, जहां आप आपनी इच्छा अनुसार काम प्राप्त कर सकते हैं और उसे पूरा करने पर आपको पैसे मिलते हैं।
Fiverr पर दो तरह के लोग होते है, एक तो वो जिन्हे काम करवाना होता है और दूसरी तरफ वे लोग होते हैं जिन्हे काम की आवश्यकता होती है।
इस Platform में काम देने वाले को क्लाइंट (Clint) तथा काम लेने वाले को फ्रीलांसर (Freelancer) बोला जाता है और इस प्रकार के काम देने वाली Website को Freelancing Website कहा जाता है; Fiverr भी एक तरह की Freelancing Website है।
फाइवर काम कैसे करता है? (Fiverr Kaam Kaise Karta Hai? )
जैसा कि हमने आपको बताया Fiverr पर दो तरह के लोग होते है , एक काम देने वाला और एक काम लेने वाला और Fiverr इन दोनो को जोड़ने का एक Platform है।
जैसे:- आपके पास किसी काम को करने की एक कला या हुनर है तो आप इसे Fiverr पर Upload करेंगे तो Fiverr में आपको एक Freelancer बोला जायेगा और उसी कला या हुनर की किसी अन्य व्यक्ति को जरूरत है और वो आपको आपकी कला के बदले पैसे देता है तो उसे Fiverr में Claint बोला जायेगा।
इसी तरह Fiverr क्लाइंट (Claint) और फ्रीलांसर (Freelancer) को जोड़ने का काम करता है और Fiverr का काम चलता रहता है।
फाइवर पर कौन – कौन से काम होते है? (Fiverr Par Kaun Kaun Se Kaam Hote Hai ?)
Fiverr पर अनेक तरह के काम होते है और ये काम Online घर बैठे करने वाले होते है, जिन्हे पूरा करके आप Income कर सकते हैं।
Fiverr पर बहुत सारे Group होते हैं जिनमे अलग अलग काम उपलब्ध होता है जिन्हे आप Freelancer बनकर पूरा कर सकते है या Claint बनकर किसी अन्य व्यक्ति से पूरा करवा सकते है। कुछ Group’s की जानकारी निम्न प्रकार है-
- Graphics & Designing Work
- Digital Marketing Work
- Business Helper Work
- Data Related Work
- Writing & Translation Work
ऊपर दिए गए समूह के अलावा भी Fiverr में और बहुत सारे समूह होते है जिनमे आपको जो कार्य अच्छा लगे उसे आप पूरा कर सके है और उसके बदले पैसे ले सकते हैं।
फाइवर में काम कैसे करें? (Fiverr Me Kaam Kaise Kare?)
Fiverr में काम करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पसन्द के हिसाब से एक Category चुनें और उसमे आप अपने हिसाब से काम चुनें।
फिर उसी हिसाब से Customer आपको Contact करेगा और आपको काम देगा जिसे आपको पूरा करना होता है।
जैसे अपने Writing वाली Category को चुना है तो Customer आपको Writing से संबंधित काम देगा और उसे आपको पूरा करना होगा।
फाइवर में काम कैसे ढूंढे? (Fiverr Me Kaam Kaise Dhunde?)
Fiverr में काम ढूंढने के लिए आपको सबसे पहले अपने लिए Customer ढूंढना होगा जो आपको काम दे सके।
इसके लिए आपका Fiverr.com पर आपका एक Account होना चाहिए और आपको Fiverr पर एक Freelancer के रूप में Register करना होगा।
फिर आपको अपनी Category के हिसाब से Customer ढूंढना होगा, अगर आपका काम उसे पसंद आता है तो वो आगे और काम देगा इसके लिए आपको एक अच्छी Profile की जरूरत होगी।
फाइवर पर फ्रीलांसर के रूप में रजिस्टर कैसे करें? (Fiverr Par Freelancer Register Kaise Kare?)
Freelancing Website Fiverr पर Register करना बहुत ही आसान काम है इसके लिए आपको Fiverr की Official Website (Fiverr.com) पर जाना है जहां आपको एक ज्वाइन (Join) का Option मिलेगा।
इसके बाद आपको Join करने के लिए बहुत सारे Options दिखाई देंगे जिसमे आप अपनी इच्छा अनुसार Option Select कर सकते है।
ये सब जानकारी भरने के बाद आप Freelancing Website पर Register हो जायेंगे फिर आपके पास दो Option होंगे जिनमे एक Option फ्रीलांसर (Freelancer) का होता है जिसका मतलब होता है कि आपको काम चाहिए और दूसरा Option सेलर(Seller) का होता है जिसका मतलब होता है कि आपको किसी से काम करवाना है।
आप अपने हिसाब से इन Options में से एक Option चुन सकते है। आप इसे बाद में बदल भी सकते हैं।
फाइवर से कितना पैसा कमा सकते हैं? (Fiverr Se Kitna Paisa Kama Sakte Hai?)
Fiverr एक Freelancing Website है जिस पर बेशुमार काम उपलब्ध होता है और इन कामों को पूरा करने पर पैसे भी बहुत मिलते है।
Fiverr पर पैसा कमाना आपकी Skills पर निर्भर करता है कि आप काम को कैसे करते हैं।
अगर आप Claint का काम अच्छे तरीके से करते हैं तो आप Fiverr से असीमित पैसे कमा सकते हैं इस पर पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है।
फाइवर से पैसे कमाने के तरीके (Fiverr Se Paise Kamane Ke Tarike)
1. ग्राफिक डिजाइन से पैसे कमाए (Graphic Design Se Paise Kamaye)
अगर आप अलग-अलग Design बनाने में रुचि रखते हैं तो आप Fiverr पर Designer के रूप में Account बनाए जिसमे आप लोगो डिजाइन (Logo Design), वेबसाइट डिजाइन (website design) जैसे काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
2. वीडियो एनिमेशन( Video Animation) से पैसे कमाएं
अगर आप Video Animation के बारे में जानते है और इससे जुड़े काम कर सकते है तो आप Fiverr पर Video Animation Maker के रूप में अपना Account बनाएं।
इसका Market भी बहुत ज्यादा है इसमें आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है और जैसे-जैसे आपका Account पुराना होता जायेगा वैसे-वैसे आपको अधिक काम मिलता जायेगा और आपकी कमाई बढ़ती जायेगी।
3. Thumbnail बनाकर पैसे कमाए
अगर आप तस्वीर बनाने का शौक रखते है तो आप उससे पैसे भी कमा सकते हो। Fiverr पर बहुत सारे Gamer और Youtuber, Thumbnail Maker को ढूंढते रहते है अगर आप Thumbnail बना सकते है तो आप बहुत पैसे कमा सकते हैं।
फाइवर पर बिक्री करके पैसे कैसे कमाएं । Fiverr Par Selling Karke Paise Kaise Kamaye
Fiverr पर दो तरह के काम उपलब्ध होते हैं। उन्ही में एक काम Seller का होता है; Fiverr पर आप किसी से काम लेकर उसे आगे भेज कर भी काम करवा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको Fiverr पर Seller के रूप में Register करना होगा, इसकी पूरी जानकारी हमने ऊपर बताई है।
उसी के अनुसार आप Fiverr पर Seller के रूप में Register करें और उसके बाद निम्न Steps को Follow करे-
एक गिग (Gig) बनाएं
जब आप एक विक्रेता या Seller के रूप में Register हो जाते है उसके बाद आपको एक Gig का Option मिलता है जिसका उपयोग आप खरीददारो को अपनी Service दिखाने और उस Service का Charge बताने में कर सकते हैं। जिसमे निम्न जानकारियां सम्मिलित होती हैं।
1. An overview
जब आप New Gig के Option पर Click करते हैं तो उसके बाद जो बॉक्स खुलता है उसमे आपको अपने काम से संबंधित जानकारियां डालनी होती है जिसमे आपके Gig का शीर्षक और Category और Service की जानकारी होती है।
2. Pricing (मूल्य निर्धारण)
Overview के बाद आपको अपने काम करने का समय और अपने काम या Service का Charge बताना होता है। इसमें आपको काम को कब लेना है या काम कब तक पूरा होना चाहिए इसके बारे में जानकारी देनी होती है।
3. Description
मूल्य निर्धारण करने के बाद आपको अपने Gig का Description डालना होता है जिसमे आपके Project के बारे में जानकारी उपलब्ध होती है तथा आपके Project से जुड़े सवाल भी आपको जोड़ने चाहिए जिससे खरीददार को आपका Project समझने में आसानी हो।
4. Requirements
Description डालने के बाद आपको अपने खरीददारो को बताना होगा कि आपको क्या क्या चाहिए और किस प्रकार के Freelancer या खरीददार आपको चाहिए।
5. Image
आप अपने Gig में Project से जुड़ी तस्वीर भी जोड़ सकते है जिससे आपके Project को समझने में आसानी होगी और आपको ज्यादा से ज्यादा खरीददार मिल पाएंगे।
6. Publish
ऊपर बताई गई जानकारी डालने के बाद आप अपनी Gig को Fiverr पर Publish कर सकते है।
इन सब जानकारी की मदद से आप अपनी Gig Fiverr पर डालकर पैसे कमा सकते हैं।
Conclusion – Fiverr Se Paisa Kaise Kamaye? 2023
Fiverr से पैसा कमाने के लिए आपके पास कुछ प्रोफेशनल स्किल होना आवश्यक है क्योंकि Fiverr में प्रोफेशनल लोगों को ही काम मिलता है; इसलिए आपके पास थोड़ा बहुत प्रोफेशनल Skill होना जरूरी है।
Fiverr की तरह और भी बहुत से Freelancing कंपनियां हैं जो आप को रोजगार प्रदान करती हैं, अगर आप एक फ्रीलांसर के तौर पर महीने का ₹50000 तक कमाना चाहते हैं तो आप अपने किसी भी एक Skill के साथ Fiverr में जा सकते हैं।
यहां पर हमने आपको Fiverr से जुड़ी सभी जानकारियां शेयर की है, अगर आपको फिर भी Fiverr में काम करने में दिक्कत हो तो हमें कमेंट बॉक्स में मैसेज कर सकते हैं।
तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और अब आप आसानी से किसी भी फ्रीलांसिंग कंपनी में जॉब कर सकते हैं; अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो हमारे ब्लॉग को Fallow जरूर करें।