बेरोजगारी और सरकारी नौकरियों की कमी के कारण आज के समय में हर व्यक्ति, नौजवानऔर महिलाएं घर बैठे बिना Investment के Online पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन बिना इन्वेस्टमेंट के Online पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं है। तो आज हम जानेंगे की Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye.
परंतु आज के बाद आपके लिए बिना Investment के पैसे कमाना बिल्कुल आसान होने वाला है क्योंकि आज मैं आपको इस Post में बिना Investment के पैसे कमाना सिखाऊंगा, जिसकी मदद से आप बिना Investment के महीने का ₹15,000 से लेकर ₹70,000 तक कमा सकते हैं।
दरअसल पैसों की तंगी और सरकारी नौकरी की कमी के कारण देश का नौजवान Online बिना Investment के पैसे कमाना चाहता है, लेकिन जानकारी के अभाव के कारण हर कोई Investment किए बिना पैसे नहीं कमा सकता है।
अगर आप Investment के बिना पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अब निश्चिंत हो जाएं क्योंकि हम आपको घर बैठे बिना Investment के कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे छाप सकते हैं।
लेकिन बिना पैसे लगाए पैसे कमाने के लिए आपको हमारे इस Post को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि कोई भी छोटी चीज आपके कार्य में दखल दे सकती है।
इसलिए इस Post में हम आपको संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं कि बिना Investment के पैसे कैसे कमाए? इसलिए आप हमारे Post को अंत तक जरूर पढ़ें।
तो आइए अब शुरू करते हैं और आपको बताते हैं कि बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाया जाता है।
घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाने के सबसे आसान तरीके (Bina Investment Ke Paisa Kamane Ke Best Tarike)
हम आपको घर बैठे बिना Investment के पैसे कमाने का सबसे आसान तरीके बताने वाले हैं; वैसे तो आपको Internet में कई सारे तरीके बताए जाते हैं, लेकिन उनमें से जो सबसे अच्छे और सुरक्षित तरीके हैं, हम आपको केवल वही तरीके बताएंगे।
आइए मैं आपको कुछ ऐसे Tips बताता हूं जो आपको 100% Without Investment के Online पैसा कमाने में मददगार साबित होंगे।
Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye? (बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए?)
आइए जानते हैं दोस्तों कि Without Investment के पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके आपके लिए सबसे ज्यादा उपयोगी हो सकते हैं।
बिना समझदारी और Smart work के Without Investment के पैसे कमाना नामुमकिन है; इसलिए नीचे दिए गए तरीकों को समझने के बाद आपको Online पैसा कमाने के लिए कुछ Smart work करना होगा।
1. Youtube Channel बनाकर पैसे कमाए –
BB Ki Vines यानी भुवन बम से लेकर Carryminati (अजय नागर) ने सिर्फ एक Youtube Channel बनाकर करोड़ों रुपए कमाने के साथ-साथ Social Media में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
आज के समय में अगर आपके पास कुछ कर गुजरने की चाहत है तो आपके पास स्वयं का एक Youtube Channel जरूर होना चाहिए।
क्योंकि आज के समय में Youtube से कमाई की कोई सीमा नहीं है; आप Youtube के प्रत्येक Video से कम से कम ₹1,000 से लेकर ₹50,00000 तक की कमाई कर सकते हैं।
सबसे बढ़िया बात, Youtube में Video बनाने के दौरान तथा Upload करने के दौरान मेहनत और Talent के अलावा आपका ₹1 खर्च नहीं होता है यानी कि आपको बिल्कुल Free में करोड़ों रुपए कमाने की Opportunity मिल जाती है।
इसलिए आपको आज से ही किसी Content पर Video Shoot करना शुरू कर देना चाहिए और Video को Edit करके यूट्यूब पर Upload करना चाहिए।
अगर आपकी मेहनत और Talent अच्छा रहा तो आप जल्द ही Youtube में Success प्राप्त कर सकते हैं और एक बार Youtube में Success प्राप्त करने के बाद आप महीने का ₹10,00000 आसानी से कमा सकते हैं।
तो दोस्तों देर किस बात की, अपने मोबाइल से अभी Video Shoot करके Youtube पर Upload करें और अपने Carrier को आगे बढ़ाएं।
2. Instagram aur Facebook के द्वारा
Youtube की तरह अब Instagram और Facebook भी आपको Reel और Video बनाने के बदले पैसे देते हैं।
Facebook, Instagram में Reel बनाने के साथ-साथ आप Network Marketing, Affiliate Marketing तथा Digital Marketing करके करोड़ों रुपए छाप सकते हैं।
आपने देखा होगा कि Instagram Reel के दौरान कई सारे Ad दिखाए जाते हैं, जिनसे लोग महीने का ₹20,00000 तक आसानी से कमा लेते हैं।
अगर आप एक अच्छे Video Creator हैं तो आप Facebook तथा Instagram पर Reel तथा Video बनाकर आसानी से रुपए कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप Network Marketing अथवा किसी Business के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Instagram तथा Facebook का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको आसानी से Traffic मिल जाता है जिससे आपके Business को Growth करने में आसानी होती है।
एक कामयाब पहचान और पैसे कमाने के लिए आप Instagram तथा Facebook का सहारा ले सकते हैं क्योंकि Instagram पर पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है आप ₹10,000 से लेकर 100 करोड़ तक की कमाई कर सकते हैं।
तो आओ Instagram और Facebook पर Reel तथा Video बनाकर पैसे कमाएं।
3. Online teaching करके
आज के समय में Online Teaching का कितना Craze है; हर Student Online Course खरीद कर पढ़ना चाहता है; इसलिए Online Teacher की Demand लगातार बढ़ती जा रही है.
आपने Khan Sir, Alakh Pandey ओझा सर और विकास दिव्यकीर्ति जैसे बड़े Online Teachers का नाम जरूर सुना होगा, आज के समय में यह शिक्षक महीने का करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।
अगर आपके पास शिक्षा जगत का अच्छा Knowledge है या फिर आप पहले Teacher रह चुके हैं तो आपको Youtube पर अपना एक Teaching Channel बना लेना चाहिए अथवा आप किसी Online Teaching Institute के साथ संपर्क करके Online Teaching कर सकते हैं।
आज के समय में आपको Aakash Coaching Institute द्वारा ₹1,00000 महीने से लेकर ₹10,00000 तक आसानी से मिल सकता है जो आपके Talent पर निर्भर करता है।
अगर आपको अपना कैरियर Coaching Institute के लिए बनाना है तो आप Byju’s, Aakash, Physics Wallah जैसी बड़ी-बड़ी Company में Job के लिए Apply कर सकते हैं; यहां पर आप बिना Investment के आसानी से Job पा सकते हैं।
अगर आप अपना अलग Online Teaching करना चाहते हैं तो आपको Youtube पर एक Free Youtube Channel बना लेना चाहिए।
4. Real Paytm Money Game खेलकर
बिना Investment के Online पैसे कमाने का सबसे आसान और ज्यादा पैसे कमाने का तरीका Real Paytm Money Game खेलना है।
Internet में आपको Real Paytm सहित कई सारे App मिल जाएंगे जहां पर आप बिना Investment के Game खेलकर रोजाना ₹1,000 तक कमा सकते हैं।
आज तक आपने केवल मनोरंजन के लिए Game खेला होगा लेकिन कई सारे Game ऐसे भी हैं जहां पर आप मनोरंजन के साथ-साथ कुछ पैसे भी कमा सकते हैं।
इसलिए अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको Real Paytm Money Game खेल कर पैसे कमा लेने चाहिए।
5. Freelancing करके
पैसे कमाने के एक और तरीका है Freelancing ।
आज के समय में सबसे ज्यादा लोग Freelancing के द्वारा Online पैसा कमाते हैं क्योंकि यहां पर Income की कोई Limit नहीं है, आपका जितना मन उतना पैसा कमाए।
Freelancing में 100 से ज्यादा तरीकों द्वारा पैसे कमाया जाता है जिनमें Content Writing, Data Entry, Photo Editing आदि प्रमुख हैं।
Freelancing करने के लिए आप Fiverr, Freelancer App को Download करके पैसा कमा सकते हैं; यह Freelancing करने का सबसे Best तरीका है।
6. Blogging से पैसे कमाए
बहुत से लोगों का ऐसा मानना है कि Blogging अब खत्म हो चुकी है लेकिन यह बिल्कुल गलत है; आज भी हजारों लोग Blogging से महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं। आज हम आपको बताएँगे blog/blogging se paise kaise kamaye
Blogging का मतलब है कि Internet द्वारा अपनी जानकारी को लोगों के साथ साझा करना।
आप जिस Article को पढ़ रहे हैं; यह भी एक Blog है; और मैं Blogging से महीने का ₹5,00,000 तक आसानी से कमा रहा हूं.
अगर आपको भी Blogging से पैसे कमाने हैं तो आपको Blogger.com से Free में Website बना ले और उसके बाद आप Article डालकर Blog से पैसे कमा सकते हैं।
Conclusion – Bina Investment Ke Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2023
आज के समय में बिना Investment के पैसे कमाना केवल अच्छे Idea और Smart work से ही मुमकिन है; इसलिए अगर आपके पास Talent है तो आप बिना Investment के घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
अगर आपको बिना Investment के घर बैठे पैसे कमाने के तरीके नहीं पता थे, तो हमने ऊपर इस Article में सबसे Best Online घर बैठे पैसे कमाने के तरीके बताएं हैं; जिनमें से आप अपने पसंद का तरीका चुनकर पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों हमें आशा है कि हमारा Article पढ़ने के बाद अब आप बिना Investment के Online पैसा आसानी से कमा सकेंगे; फिर भी अगर आपको कोई परेशानी होती है तो आप Online बिना Investment के घर बैठे पैसे कमाना Search करके और भी जानकारी जुटा कर सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह Blog अच्छा लगा हो तो आप हमें Follow जरूर करें।