बेस्ट साइड बिजनेस आईडियाज इन हिंदी Side Business Ideas, साइड बिजनेस आईडियाज Best Side Business Ideas in Hindi, साइड बिजनेस आईडियाज इन हिंदी, best Side Business Ideas
मेरे प्रिय मित्रों!😊 साइड बिजनेस के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को आपके लिए ही लिखा गया है, यदि आप Job के साथ-साथ Side Business करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
अगर आप साइड बिजनेस के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए, यह लेख आपको 30+ Side Business Ideas के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।
तो आईए समय की बर्बादी किए बीना, सीधे साइड बिजनेस आईडियाज इन हिंदी के बारे में जानना शुरू करते हैं।👍 Let’s Start
साइड बिजनेस क्या करें?
अगर आप साइड बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन आपका सवाल है कि साइड बिजनेस क्या करें? तो इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं।
क्योंकि इस आर्टिकल में हमने 30 से भी ज्यादा साइड बिजनेस आईडियाज के बारे में अच्छी तरह समझाया है कि 2023 की सबसे अच्छी कमाई करने वाली साइड बिजनेस कौन-कौन से हैं।
इस आर्टिकल के जरिए आप अपने लिए साइड बिजनेस का चुनाव कर सकते हैं जो आपको अच्छी कमाई दे सके, इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।🙏
2023 के सबसे अच्छी कमाई करने वाले साइड बिजनेस
आपके लिए, इस लेख में हम 2023 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले वाले साइड बिजनेस की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप Step By Step समझ सकते हैं और शुरू कर सकते हैं।
इस लेख में बताए गए सभी साइड बिजनेस काफी ज्यादा कमाई करने वाले हैं और आप उन्हें आसानी से शुरू कर सकते हैं।
आई अब हम एक-एक कर सभी Side Business Ideas को आसानी समझते हैं।
#01. मछली पालन का बिजनेस
आज के समय में भारत में मांसाहारी लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है; इसलिए बाजारों में मछली की मांग बनी रहती हैं तो ऐसे में अगर आप खुद का Side Business करना चाहते हैं तो आपको मछली पालन का बिजनेस करना चाहिए।
इस बिजनेस में उत्पाद को बेचने में कोई दिक्कत नहीं पड़ती है क्योंकि मछली की बाजारों में मांग बनी रहती है और उत्पाद का काफी अच्छा पैसा मिलता है।
मछली पालन के लिए आपको किसी भी प्रकार के एक तालाब की आवश्यकता होगी और थोड़ी सी लागत के साथ आप मछली उत्पादन कर सकते हैं।
एक बीघे के तालाब में मछली उत्पादन के लिए लगभग 35000 से ₹40000 की लागत आती है और 6 महीने के पश्चात जब मछली का वजन 1 किलोग्राम हो जाता है तो आप उसे किसी भी बाजार में बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
एक बीघे के तालाब में आप मछली का उत्पादन करके लगभग तीन से चार लाख रुपए तक की वार्षिक आय प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप नौकरी के साथ-साथ अपना साइड बिजनेस करना चाहते हैं तो आप मछली पालन का बिजनेस कर सकते हैं।
#02. Youtube Channel
अगर आज के समय के सबसे सफल बिजनेस की बात की जाए तो एक Youtube channel सबसे सफल बिजनेस माना जाता है क्योंकि इसमें बिना इन्वेस्टमेंट के आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।
यूट्यूब चैनल की शुरुआत आप एक मोबाइल से कर सकते हैं; बाद में जैसे-जैसे यूट्यूब के माध्यम से पैसा आने लगे तो आप मोबाइल के अतिरिक्त कैमरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूट्यूब में चैनल बनाना तो आसान है लेकिन इसे चला पाना काफी कठिन होता है; यदि आपके पास अपने दर्शकों को Entertenment देने वाला कंटेंट है और आप उसे अच्छी तरह से Edit करके High Quality में अपलोड करेंगे तो आपका Channel अवश्य चलेगा।
Youtube में आप Long तथा Short Video अपलोड करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
#03. रेडीमेड गारमेण्ट का बिजनेस
आधुनिक प्रचलन वाले कपड़े पहनना हर कोई पसंद करता है; इसलिए आप अपने क्षेत्र में एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान खोल सकते हैं।
रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान आप तीन लाख रूपए से शुरू कर सकते हैं और रेडीमेड कपड़ों पर 60% से भी ज्यादा की मोटी कमाई होती है।
अधिक मात्रा में रेडीमेड कपड़ों को बेचने के लिए आप फ्लिपकार्ट, मीशो तथा अमेजॉन में Seller बन सकते हैं और रेडीमेड कपड़ों को ऑनलाइन बेचकर काफी पैसा कमा सकते हैं।
इसलिए अगर आप किसी साइड बिजनेस की तलाश में है तो आप रेडीमेड गारमेंट्स का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
#04. साइबर कैफे का बिजनेस
साइबर कैफे का बिजनेस भी काफी अच्छा Side Business है, आप अपने क्षेत्र में साइबर कैफे की दुकान खोलकर Online Exam Form, जॉब वैकेंसी फॉर्म, आय प्रमाण पत्र, जाति तथा निवास प्रमाण पत्र तथा विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं से संबंधित दस्तावेज बना सकते हैं और अच्छे पैसे Charge कर सकते हैं।
साइबर कैफे एक ऐसा बिजनेस है जो आने वाले भविष्य में भी कायम रहेगा क्योंकि जब तक एग्जाम और नौकरियां हैं तो साइबर कैफे का भी काम चलता रहेगा।
साइबर कैफे को आप किसी भी जगह बहुत ही कम रकम में खोल सकते हैं; इसके लिए आपको 30000 से ₹40000 की जरुरत पड़ेगी; लेकिन साइबर कैफे खोलने के लिए आपके पास कंप्यूटर होना अनिवार्य है।
#05. सिलाई का बिजनेस
आजकल कपड़े के सिलाई का बिजनेस डालना काफी अच्छा विकल्प है; आप एक छोटे से कमरे में एक सिलाई मशीन रखकर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
सिलाई के बिजनेस में बहुत कम पैसा खर्च होता है और बचत बहुत ज्यादा होती है।
आप अपने Side Business के तौर पर सिलाई का काम शुरू कर सकते हैं; इसके लिए आप भीड़भाड़ वाली जगह में एक कमरा ले सकते हैं और दो-तीन मशीन रखकर काम शुरू कर सकते हैं।
जैसे-जैसे काम ज्यादा होता जाए, आप दो-तीन कारीगर भी रख सकते हैं; इस तरह आप सिलाई के बिजनेस को काफी ऊंचाई तक ले जा सकते हैं।
सिलाई के बिजनेस में आमतौर पर आप प्रतिमाह ₹30000 से ₹40000 तक की कमाई कर सकते हैं।
#06. ट्यूशन का बिजनेस
अगर आप शिक्षित व्यक्ति हैं और आप कोई साइड बिजनेस करना चाहते हैं तो आप अपने आसपास के छात्रों और ऑनलाइन छात्रों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं; इसे आजकल बिजनेस के तौर पर भी देखा जाता है।
अपने Physics Wala का तो नाम सुना ही होगा, उसके फाउंडर अलख पांडे ने छोटे से ट्यूशन से लेकर 10000 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी, तो आप भी ट्यूशन का बिजनेस खोल सकते हैं।
ट्यूशन शुरू करने के लिए किसी विषय पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए और साथ ही आप में उस विषय से संबंधित अपने छात्रों को भली बात समझाने में समर्थ होना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग छात्र आपसे पढ़ने के लिए आतुर हूं।
ट्यूशन शुरू करने के लिए आपके पास एक किराए का कमरा, एक व्हाइट बोर्ड, 10 20 टेबल तथा ऑनलाइन पढ़ाने के लिए एक मोबाइल होना चाहिए।
#07. वेबसाइट बनाने का बिजनेस
अगर आपने वेबसाइट बनाने का काम सीखा है तो आप ऑनलाइन वेबसाइट बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं; इसके लिए आपको Fiverr, Upwork, Facebook, Instagram आदि से Client लाने होंगे, उसके बाद आप घर बैठे उन Client के लिए Website बना सकते हैं और मनचाहा पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप इसे प्रोफेशनल बिजनेस के तौर पर करना चाहे तो आप एक किराए का कमरा लेकर दो-चार वेबसाइट बनाने वाले लोगों को इकट्ठा करके ऑनलाइन वेबसाइट बनाने की सर्विस का ऐड कर सकते हैं; Ad करने के लिए आप फेसबुक तथा इंस्टाग्राम का सहारा ले सकते हैं।
Website बनाने का Ad करने से आपके पास सैकड़ो की मात्रा में Client आ जाएंगे, आप उन Client से वेबसाइट बनाने के बदले में अच्छे पैसे चार्ज कर सकते हैं।
वेबसाइट डेवलपिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए 50,000 की आवश्यकता होगी।
वेब डेवलपिंग का मार्केट आज के समय में 5000 करोड रुपए का है और आप लोगों के लिए Website विकसित करके प्रतिमाह 2 लाख से लेकर 4 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
#08. नारियल पानी और जूस का बिजनेस
अपनी सेहत को तंदुरुस्त रखने के लिए और बॉडी को फिट रखने के लिए हर कोई आजकल नारियल पानी और फलों का ताजा जूस पीना पसंद करता है; ऐसे में आप एक साइड बिजनेस के तौर पर नारियल पानी और जूस का बिजनेस कर सकते हैं।
इस बिजनेस के चलने की संभावना 100% होती है क्योंकि नारियल का पानी और फलों का ताजा जूस पीना सभी पसंद करते हैं।
नारियल पानी और जूस के बिजनेस को आप केवल ₹50000 से भी शुरू कर सकते हैं, इसके लिए आपको दो-तीन प्रकार के ताजे फल और 40, 50 नारियल की आवश्यकता होगी।
आप एक जूस का गिलास ₹20 तथा ₹30 में बेच सकते हैं जो प्रत्येक क्षेत्र में अलग-अलग हो सकता है; इसके अलावा आप एक नारियल पानी ₹60 से लेकर 100 रुपए तक बेच सकते हैं।
और एक नारियल पानी में आप ₹30 से ₹40 का नेट प्रॉफिट कर सकते हैं और एक गिलास जूस में आप ₹10 से ₹15 का नेट प्रॉफिट कर सकते हैं।
इस तरह, यदि आप दिन में 30 से 40 नारियल फल और 100 गिलास जूस बेच लेते हैं तो आप रोजाना ₹5000 आसानी से कमा सकते हैं।
इसलिए इस साइड बिजनेस को काफी लोग पसंद करते हैं अगर आप भी रोजाना ₹5000 कमाना चाहते हैं तो आप नारियल पानी और जूस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
#09.चाय का बिजनेस
भारत का सबसे सरल और सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला बिजनेस चाय का बिजनेस है, इस बिजनेस को कोई भी आम व्यक्ति आसानी से शुरू कर सकता है क्योंकि चाय का बिजनेस शुरू करने के लिए मात्र ₹500 की जरूरत होती है, आप केवल ₹500 से ही चाय का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
चाय के बिजनेस में 50% से भी ज्यादा का नेट प्रॉफिट होता है और चाय के साथ आप क्रोकरी भी बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
क्रोकरी में 30% से 40% का नेट प्रॉफिट होता है; इस तरह आप चाय के बिजनेस में प्रत्येक माह ₹80000 से ₹100000 तक का नेट प्रॉफिट कमा सकते हैं।
आज चाय के ही बिजनेस से एमबीए चायवाला ने 200 करोड रुपए की कमाई की है और आप भी चाय का बिजनेस खोलकर इसी तरह की कमाई कर सकते हैं।
#10. पशुपालन का बिजनेस
भारत में मांस के शौकीनों की कमी नहीं है इसलिए भारतीय बाजारों में बकरी, भेड़, मुर्गी काफी अच्छे कीमतों में बिकते हैं; ऐसे में आप बकरी, भेड़, मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
इन तीनों में से किसी भी जीव को पालने के लिए कम से कम ₹200000 की आवश्यकता होती है; अगर आपके पास ₹200000 हैं तो आप पशुपालन का व्यवसाय कर सकते हैं।
पशुपालन करने पर सरकार भी कई प्रकार के लोन उपलब्ध करती है, जिससे आप अपने पशुपालन के व्यवसाय को और भी बड़ा कर सकते हैं।
प्रत्येक वर्ष पशुपालन करके आप 10 लाख रुपए तक कमा सकते हैं, पशुपालन में यह रकम बहुत ही छोटी है अगर आप बड़े लेवल पर पशुपालन करते हैं तो आप करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं।
सबसे अच्छी बात की पशुपालन में किसी भी प्रकार के अनुभव की आवश्यकता नहीं होती है, बस आप थोड़ी सी Knowledge की मदद से इस साइड बिजनेस से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Side Business Ideas in India With Low Investment
1. ताजे फल का बिजनेस
2. Fast food का बिजनेस
3. सब्जी का बिजनेस
4. भैंस तथा गाय पालन का बिजनेस
Small Side Business Ideas in hindi
1. गोलगप्पे और चाट का बिजनेस
2. परचून का बिजनेस
3.जैविक खेती का बिजनेस
Side Business Ideas With Job in hindi (साइड बिजनेस आइडियाज विथ जॉब)
1. Content Writing
2. Video Editing
3. Affiliate Marketing
4. Instagram Influencer
साइड बिजनेस कौन सा करें?
इस लेख में हमने आपको 30 प्रकार के साइड बिजनेस के बारे में बताया है; आप उनमें से किसी भी साइड बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
प्रत्येक साइड बिजनेस, स्थान और लोगों के वातावरण के अनुसार होता है; इनमें से जो भी साइड बिजनेस आपके वातावरण में अनुकूलित हो, आप उसे साइड बिजनेस को अपने क्षेत्र में शुरू कर सकते हैं।
साइड बिजनेस शुरू करने से पहले अच्छी तरह शोध कर ले कि आपके क्षेत्र में कौन सा साइड बिजनेस चलेगा फिर उसके पश्चात साइड बिजनेस का चयन करें।
उदाहरण – यदि किसी क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मुसलमान लोग हैं तो वहां बिरयानी का बिजनेस शुरू करना चाहिए, इसी प्रकार आप किसी भी बिजनेस का चयन कर सकते हैं
FAQS – Side Business Ideas in Hindi
साइड बिजनेस आईडियाज से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर यहां पर तसल्ली से दिए गए हैं आप अपने प्रश्न का उत्तर यहां प्राप्त कर सकते हैं।
Qus. क्या साइड बिजनेस शुरू करना मुश्किल है?
नही, साइड बिजनेस शुरू करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है, अगर आपके पास प्रतिदिन दो चार घंटे का भी समय है तो आप आसानी से कोई भी Side Business शुरू कर सकते हैं।
साइड बिजनेस के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हैं।
Qus. साइड इनकम कैसे करें?
साइड इनकम करने के लिए आपके पास प्रमुख कार्य के अलावा कुछ पार्ट टाइम बिजनेस या जॉब होना चाहिए, जिससे आप अपनी साइड इनकम प्राप्त कर सकें।
साइड इनकम प्राप्त करने के लिए आप ऊपर दिए गए निम्नलिखित में से किसी भी बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
Qus. साइड बिजनेस किसे कहते हैं?
एक ऐसा बिजनेस, जिसे दूसरे काम करते हुए आसानी से किया जा सके और साइड इनकम प्राप्त की जा सके तो ऐसे बिजनेस को साइड बिजनेस कहा जा सकता है।
उदाहरण – नारियल का पानी बेचना, पार्ट टाइम फास्ट फूड की दुकान लगाना, कोचिंग पढ़ाना आदि साइड बिजनेस है।
Qus. Side Business क्यों शुरु करना चाहिए?
अगर आपकी सैलरी बहुत कम है तो आपको अपने घर का खर्च मैनेज करने के लिए कोई साइड बिजनेस शुरू करना चाहिए, आप Side Business को शुरू करने के लिए 1,2 हजार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं; कुछ ऐसे Small Side Business है जिन्हें आप थोड़े पैसों से भी शुरू कर सकते हैं।
Qus. मेरे लिए सबसे अच्छा side Business कौन सा है?
अगर आप अपने लिए सबसे अच्छा साइड बिजनेस तलाश रहे हैं तो आपको हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा, तो आपको अपने लिए सबसे अच्छा साइड बिजनेस मिल जाएगा।
निष्कर्ष – साइड बिजनेस आइडियाज
लेख में आपको 30 से भी ज्यादा साइड बिजनेस आईडियाज के बारे में बताया गया है; प्रत्येक बिजनेस आइडिया को बताने से पहले हमने उस बिजनेस आइडिया से संबंधित सभी तत्वों को अच्छी तरह जांचा है फिर आपको उस साइड बिजनेस के बारे में बताया है।
फिर भी यदि हमसे किसी भी प्रकार की कोई गलती हो जाए तो हमें माफ करना क्योंकि हम आपके लिए अक्सर इस प्रकार के आर्टिकल लाते रहते हैं और भूलबस थोड़ी बहुत दिक्कत हो जाती है।
इसके अलावा, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल साइड बिजनेस आईडियाज इन हिंदी पसंद आया हो तो उसे अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को शेयर करें।
ताकि सभी को जानकारियां मिल सके और यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी समस्या हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।